पाकुड़: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अंजना गांव में छापेमारी कर लाखों रुपये की लॉटरी समेत लैपटॉप, प्रिंटर व कटिंग मशीन जब्त की है. छापेमारी के दौरान लॉटरी कारोबारी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. उक्त जानकारी मुफ्फसिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता में दी.
पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अंजना गांव में बाबर शेख के घर पर काबिल शेख उर्फ टीपू और उसके अन्य साथियों द्वारा फर्जी लॉटरी टिकट छापकर आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है. इसी सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जब बाबर शेख के घर पर छापेमारी की तो वहां 7 से 8 लोग मौजूद थे जो पुलिस को देखते ही फरार हो गये.
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान 13 हजार 950 पीस लॉटरी, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर और एक कटिंग मशीन जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि लॉटरी का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था और पुलिस इस पर नजर रख रही थी.
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 39/24, भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (ए), 406, 420, 467, 468, 471/34 के तहत 8 को नामजद और अन्य को आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकुड़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें: लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का बोकारो पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठग गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार