उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. कार पार्किंग की बात को लेकर समुदाय विशेष का युवक लगातार कपड़ा व्यापारी को धमकी दे रहा था. शनिवार को जब पूरा मामला व्यापार मंडल के सामने आया तो आनन-फानन में पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. घटना की जानकारी मिलने पर उपमहापौर पारस सिंघवी भी पीड़ित व्यापारी के पास पहुंचे. धानमंडी थाना पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपी ठेला संचालक से पूछताछ की जा रही है.
पार्किंग को लेकर जान से मारने की धमकी : धानमंडी थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी से रिपोर्ट लेकर आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दुकान से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक धमकी देता हुआ नजर आ रहा है. प्राथमिक तौर पर कार पार्किंग को लेकर विवाद लग रहा है, जहां आरोपी ठेला संचालक शोरूम मालिक को कार पार्क नहीं करने दे रहा था. वहीं, अश्विनी बाजार मंडल के पदाधिकारी जयेश चंपावत ने कहा कि आरोपी ने कुछ दिन पहले ही चाय का ठेला लगाना शुरू किया था. वो अपने ठेले के पास पार्किंग नहीं करने को लेकर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
इसे भी पढ़ें. चाकू की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
मौके से हाथों-हाथ ठेला हटवाया गया : व्यापारी शानू मेहता ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर समुदाय विशेष के युवक ने कुछ दिनों पहले ही ठेला लगाया. इसके बाद से वो दुकान के बाहर गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद कर रहा है. कई बार वो अलग लोगों के जरिए धमकी दे चुका है. शनिवार को भी उसने दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकी दी. यह घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद मेहता ने व्यपार मंडल के साथ पुलिस को सूचना दी. मेहता ने बताया कि ठेला संचालक युवक उसे दुकान के बाहर मिलने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दे चुका है. जानकारी मिलते ही धानमंडी समेत हाथीपोल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने भी मौके से हाथों-हाथ ठेला हटवाया.
आपको बता दें कि उदयपुर में करीब 2 साल पहले अश्विनी बाजार के पास मालदास स्ट्रीट में कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर 2 कट्टरपंथियों ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी. कन्हैयालाल साहू को कई दिनों से युवक जान से मारने की धमकी दे रहे थे. ऐसे में इस मामले आने के बाद पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर एक्शन में नजर आई.