रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले आसेश्वर महतो की हत्या की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है. आसेश्वर महतो की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. इस मामले में आसेश्वर की पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है.
ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाया
रांची के ओरमांझी के रहने वाले आसेश्वर महतो की हत्या चौकाने वाला खुलासा हुआ है. आसेश्वर महतो की हत्या की साजिश महतो की पत्नी सीता देवी ने ही रची थी. सीता देवी ने पहले अपने प्रेमी सनोज महतो के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और फिर ओरमांझी थाने में जाकर पति के गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवा दिया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की आसेश्वर महतो की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सीता देवी, सीता के पुरुष मित्र सनोज महतो और सनोज के बहनोई प्रेमनाथ महतो को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने आसेश्वर महतो की हत्या की साजिश रचने और हत्या कर शव को छिपाने की बात स्वीकार की है.
22 अप्रैल को की गई हत्या
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आसेश्वर के अचानक गायब होने को लेकर 23 अप्रैल 2024 को सीता देवी के द्वारा रांची के ओरमांझी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 23 अप्रैल को ओरमांझी श्मशान से आसेश्वर का शव बरामद किया गया. आसेश्वर की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.
पुलिस ने जब हत्याकांड की तफ्तीश शुरू की तो पूरा केस ही ब्लाइंड था. आसेश्वर की पत्नी हर दिन थाने आकर अपने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करती थी. लेकिन जब पुलिस ने गहराई से मामले की जांच शुरू की और पुलिस को जो टेक्निकल सबूत मिले वह सभी सीता देवी की तरफ ही इशारा कर रहे थे.
पुलिस के सामने टूट गई सीता
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी तो चौकाने वाला सच सामने आया, क्योंकि इस हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी सीता देवी ही मास्टरमाइंड निकली. सीता ने अपने प्रेमी सनोज के साथ मिलकर पति की पहले हत्या की और फिर सनोज के बहनोई के साथ मिलकर शव को शमशान घाट के पास ठिकाने लगा दिया. सीता और सनोज के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी आसेश्वर को हो गई थी, इसी वजह से उसे रास्ते से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
दुमका में बढ़ता अपराध! अलग-अलग घटना में दो की हत्या, एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी