ETV Bharat / state

हरिद्वार 5 करोड़ डकैती कांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी और चाचा-ताऊ को किया अरेस्ट - HARIDWAR ROBBERY CASE

हरिद्वार ज्वैलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एक का हो चुका एनकाउंटर.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 5:26 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में इसी साल एक सितंबर को दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में हुई 5 करोड़ की डकैती मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के चाचा-ताऊ और पत्नी को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने इसकी जानकारी दी है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार में बीती एक सितंबर को श्री बालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती पड़ी थी. डकैती के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी और उसके चाचा-ताऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू (नॉन बेलेबल वारंट) जारी हुआ था.

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सुभाष की पत्नी और परिजनों को हरिद्वार में होने वाली श्री बालाजी ज्वैलर्स की डकैती के बारे में पूरी जानकारी थी. एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य आरोपी सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीम सुभाष की धरपकड़ में लगी हुई है.

फिलहाल हरिद्वार पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी शिवानी और चाचा-ताऊ परवीन व विक्रम को थाना सुल्तानपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले हरिद्वार पुलिस ने तीन आरोपियों गुरमीत, जयदीप और अमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं एक बदमाश सत्येंद्र पाल पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में इसी साल एक सितंबर को दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में हुई 5 करोड़ की डकैती मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के चाचा-ताऊ और पत्नी को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने इसकी जानकारी दी है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार में बीती एक सितंबर को श्री बालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती पड़ी थी. डकैती के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी और उसके चाचा-ताऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू (नॉन बेलेबल वारंट) जारी हुआ था.

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सुभाष की पत्नी और परिजनों को हरिद्वार में होने वाली श्री बालाजी ज्वैलर्स की डकैती के बारे में पूरी जानकारी थी. एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य आरोपी सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीम सुभाष की धरपकड़ में लगी हुई है.

फिलहाल हरिद्वार पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी शिवानी और चाचा-ताऊ परवीन व विक्रम को थाना सुल्तानपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले हरिद्वार पुलिस ने तीन आरोपियों गुरमीत, जयदीप और अमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं एक बदमाश सत्येंद्र पाल पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.