ETV Bharat / state

बच्चों को ढाल बनाकर चोरी करता था महिला चोर गिरोह, दो महिलाएं गिरफ्तार

female thief gang in Ranchi. रांची में महिला चोरों का गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के दो सदस्यों को रांची के सदर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. महिलाओं का यह गिरोह छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

female thief gang in Ranchi
female thief gang in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 6:49 AM IST

रांची: पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसे महिलाएं चलाती थीं. गिरोह के सदस्य बच्चों के जरिए प्रतिष्ठानों और घरों में चोरी कराते थे. सदर पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में देवघर के मधुपुर की रूपा देवी और बिहार के बेगुसराय की डॉली देवी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए करीब 2 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं.

कई चोरी की वारदात को दे चुकी थी अंजाम

मामले का खुलासा करते हुए रांची के सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि दोनों महिलाएं बुधवार को एक लड़की के साथ जेवर खरीदने के लिए सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित श्री दीप ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में गयी थीं. दुकानदार महिलाओं को जेवरात दिखाने लगा. इसी बीच महिला ने चेन समेत अन्य सामान जमीन पर गिरा दिया, जिसे उसके साथ आई बच्ची ने उठाकर दूसरी महिला को दे दिया. ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. महिला ने जब जेवरात खरीदने से इंकार किया तो मिलान के दौरान जेवरात कम नजर आए, तब दुकानदार ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थानेदार कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को महिलाओं के पास से सोने की चेन, नाक की छुछिया, कान के टॉप्स और झुमके बरामद हुईं. पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

देवघर से चोरी करने पहुंचीं थी रांची

सदर डीएसपी ने बताया कि दोनों महिलाएं बच्चों के साथ बुधवार को देवघर के मधुपुर से रांची पहुंची थीं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों चोरियों को अंजाम देने के बाद वह सीधे देवघर चली जाती थी. चोरी के आभूषणों को देवघर में खपाने के बाद वह रांची के दूसरे इलाके में जाकर चोरी करती थी. सदर डीएसपी ने बताया कि गिरोह में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी शामिल हैं. पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि गिरोह में बच्चों को रखने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों को बच्चों पर शक नहीं होता. इस कारण वे आसानी से चोरी कर लेते हैं और बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पलामू में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पुलिस जवान के घर हुई चोरी, लाखों के जेवर और नगद ले भागे चोर

यह भी पढ़ें: गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

रांची: पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसे महिलाएं चलाती थीं. गिरोह के सदस्य बच्चों के जरिए प्रतिष्ठानों और घरों में चोरी कराते थे. सदर पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में देवघर के मधुपुर की रूपा देवी और बिहार के बेगुसराय की डॉली देवी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए करीब 2 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं.

कई चोरी की वारदात को दे चुकी थी अंजाम

मामले का खुलासा करते हुए रांची के सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि दोनों महिलाएं बुधवार को एक लड़की के साथ जेवर खरीदने के लिए सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित श्री दीप ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में गयी थीं. दुकानदार महिलाओं को जेवरात दिखाने लगा. इसी बीच महिला ने चेन समेत अन्य सामान जमीन पर गिरा दिया, जिसे उसके साथ आई बच्ची ने उठाकर दूसरी महिला को दे दिया. ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. महिला ने जब जेवरात खरीदने से इंकार किया तो मिलान के दौरान जेवरात कम नजर आए, तब दुकानदार ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थानेदार कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को महिलाओं के पास से सोने की चेन, नाक की छुछिया, कान के टॉप्स और झुमके बरामद हुईं. पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

देवघर से चोरी करने पहुंचीं थी रांची

सदर डीएसपी ने बताया कि दोनों महिलाएं बच्चों के साथ बुधवार को देवघर के मधुपुर से रांची पहुंची थीं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों चोरियों को अंजाम देने के बाद वह सीधे देवघर चली जाती थी. चोरी के आभूषणों को देवघर में खपाने के बाद वह रांची के दूसरे इलाके में जाकर चोरी करती थी. सदर डीएसपी ने बताया कि गिरोह में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी शामिल हैं. पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि गिरोह में बच्चों को रखने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों को बच्चों पर शक नहीं होता. इस कारण वे आसानी से चोरी कर लेते हैं और बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पलामू में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पुलिस जवान के घर हुई चोरी, लाखों के जेवर और नगद ले भागे चोर

यह भी पढ़ें: गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.