नई दिल्ली/नोएडा: दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खरीद कर उनके चेसिस नंबर को चोरी के वाहनों में लगाकर बेचने वाले दो मैकेनिक को नोएडा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मैकेनिक एक्सीडेंटल कारों के चेसिस और इंजन नंबर चोरी करके वाहनों में डालकर बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों को बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया है.
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि पुलिस टीम एसजेएम कट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो चोर चोरी की एक ऑल्टो कार को बेचने की फिराक में गिट्टी प्लांट के पास खड़े हैं. सूचना पर पुलिस ने कार के साथ दो लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अख्तर अली व हाकम अली बताया.
आरोपियों के पास से बरामद ऑल्टो कार का बोनट खोलकर जब रजिस्ट्रेशन नंबर और इंजन नंबर चेक किया गया, तो पता चला कि चेचिस नंबर प्लेट को फर्जी तरीके से लगाया गया है. जांच के दौरान पता चला कि ऑल्टो कार की बॉडी पर चेचिस नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन की लगाई गई है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह कार दिल्ली से चोरी की थी. इसके बाद उन्होंने एक टोटल एक्सीडेंटल टोटल लॉस वाली ऑल्टो कार का चेचिस नंबर इस पर वेल्ड कर दिया. एक्सीडेंटल कार के कागजात उनके पास थे. पेपरों के आधार पर वह चोरी की कार को ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे.
- ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी, 15 हजार करोड़ जीएसटी चोरी मामले में था शामिल
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में आगे बताया कि इसी तरह की दो सेंट्रो कार उन्होंने कनावनी पुस्ता रोड हनुमान मंदिर के पास अपने गैराज में खड़ी कर रखी है. आरोपियों की निशानदेही पर गैराज से कार को बरामद कर ली गई. अब तक दोनों ने दर्जनों गाड़ियों के चेसिस और इंजन के नंबर में हेरफेर कर बेच चुके हैं. इस गैंग में कितने लोग हैं, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.