बगोदर, गिरिडीह: शादी की नीयत से भगाए गए दो नाबालिग लड़कियों के साथ दो लड़कों ने बगोदर पुलिस ने बरामद किया है. दोनों लड़कों को मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग लड़कियों को मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. दोनों मामले बगोदर के अलग-अलग गांवों का है.
इस संबंध में नाबालिगों के परिजनों ने बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसमें एक नाबालिग को दूसरे समुदाय के लड़के ने भगाया था, जबकि दूसरी नाबालिग को उसी गांव के लड़के ने भगाया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आई और छापेमारी कर अलग- अलग जगहों से दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. इसी दौरान छापेमारी अभियान चलाकर दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इन दोनों मामलों में एक में लड़की के पिता ने जबकि दूसरे मामले में लड़की की मां ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें:
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी - Gang rape case