गढ़वाः झारखंड के गढ़वा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है. लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. हथियारों के साथ तीन इंटर स्टेट तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध बिहार और उत्तर प्रदेश से है. बिहार और उत्तर प्रदेश से हथियार तस्कर खरीदते थे और स्थानीय स्तर पर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों को उपलब्ध कराते थे.
दरअसल गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार की एक बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आलोक में गढ़वा पुलिस की स्पेशल टीम ने हुर गांव में छापेमारी की और शुभम पासवान नामक तस्कर को गिरफ्तार किया. शुभम के घर से पुलिस ने चार देसी कट्टा, तीन 7.65 एमएम का सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, साथ ही गोली एवं दो खोखा को बरामद किया.
शुभम के निशानदेही पर पुलिस ने पप्पू चौधरी और राकेश चौधरी नामक अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है. राकेश के घर से भी पुलिस ने एक रायफल बरामद किया है. हथियार तस्करी से गढ़वा के रहने वाले सत्येंद्र चौबे नामक व्यक्ति का भी नाम जुड़ा है. गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हथियार खरीद बिक्री करने के आरोप में जेल गए है. तस्कर बिहार के इलाके से खरीद कर लाते थे और स्थानीय स्तर पर अपराधी, असामाजिक तत्वों को बेचते थे.
पुलिस को हथियार तस्करी के नेटवर्क के संबंध में कई जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. गढ़वा पुलिस की छापेमारी का नेतृत्व कृष्णा कुमार साहू ने किया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन हथियारों के इस्तेमाल की आशंका थी. गढ़वा पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ेंः
पलामू में लाखों का डोडा और पोस्ता के बीज बरामद, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर पकड़ा गया तस्कर
पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लेवी के पैसों के साथ विस्फोटक भी बरामद