ETV Bharat / state

उधार के तीन हजार रुपए वापस मांगने पर तीन दोस्तों ने एक दोस्त को दी खौफनाक सजा, सभी पहुंचे हवालात - murder in palamu - MURDER IN PALAMU

Murder of friend in Palamu. पलामू में पुलिस ने सुनेश्वर यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी सुनेश्वर के दोस्त हैं और पैसे की लेन-देन में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

Murder of friend in Palamu
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आोरपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 3:54 PM IST

पलामू: बुरे वक्त में जिस दोस्त ने साथ दिया, उस दोस्त को उसके तीन साथियों ने ही दर्दनाक मौत दी है. मात्र तीन हजार रुपए के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की पत्थरों से कूचकर हत्या कर डाली है. दरअसल, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के बरदाग जंगल से दो जून को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू किया और शव की पहचान पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिंड्रा के रहने वाले सुनेश्वर यादव के रूप में हुई.

परिजनों ने पुलिस को बताया की सुनेश्वर 30 मई से ही लापता था. सुनेश्वर अपने दोस्त मुकेश कुमार, कुलदीप उरांव, सोनू कुमार के साथ गया हुआ था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सुनेश्वर यादव के तीनों दोस्त को हिरासत में लिया तो खौफनाक कहानी निकलकर सामने आई.

तीन हजार उधार वापस मांगने पर सुनेश्वर को दी गई खौफनाक सजा

सुनेश्वर यादव ने अपने दोस्त सोनू कुमार को जनवरी 2024 में तीन हजार रुपए उधार दिए थे. सोनू कुमार को मोटरसाइकिल का किस्त भरने के लिए तीन हजार रुपए की जरूरत थी. सुनेश्वर यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार सोनू पर पैसा देने के लिए दबाव बना रहा था. सुनेश्वर यादव द्वारा पैसे मांगे जाने के बाद सोनू ने उसकी हत्या की योजना तैयार की.

सोनू ने अपने दोस्त मुकेश और कुलदीप के साथ मिलकर सुनेश्वर को पार्टी के नाम पर बुलाया था. सभी एक साथ पांकी के बरदाग जंगल गए. सभी ने साथ में मिलकर पार्टी की उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर सुनेश्वर यादव की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर डाली. उसके बाद कुछ दूर शव को पत्तों से छुपा दिया और मृतक की बाइक को पांकी के माड़न जंगल में छिपा दी थी.

"उधार के तीन हजार रुपए वापस मांगने पर सुनेश्वर यादव की हत्या हुई है. सभी आपस में दोस्त थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."- उत्तम कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, पांकी

पलामू: बुरे वक्त में जिस दोस्त ने साथ दिया, उस दोस्त को उसके तीन साथियों ने ही दर्दनाक मौत दी है. मात्र तीन हजार रुपए के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की पत्थरों से कूचकर हत्या कर डाली है. दरअसल, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के बरदाग जंगल से दो जून को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू किया और शव की पहचान पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिंड्रा के रहने वाले सुनेश्वर यादव के रूप में हुई.

परिजनों ने पुलिस को बताया की सुनेश्वर 30 मई से ही लापता था. सुनेश्वर अपने दोस्त मुकेश कुमार, कुलदीप उरांव, सोनू कुमार के साथ गया हुआ था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सुनेश्वर यादव के तीनों दोस्त को हिरासत में लिया तो खौफनाक कहानी निकलकर सामने आई.

तीन हजार उधार वापस मांगने पर सुनेश्वर को दी गई खौफनाक सजा

सुनेश्वर यादव ने अपने दोस्त सोनू कुमार को जनवरी 2024 में तीन हजार रुपए उधार दिए थे. सोनू कुमार को मोटरसाइकिल का किस्त भरने के लिए तीन हजार रुपए की जरूरत थी. सुनेश्वर यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार सोनू पर पैसा देने के लिए दबाव बना रहा था. सुनेश्वर यादव द्वारा पैसे मांगे जाने के बाद सोनू ने उसकी हत्या की योजना तैयार की.

सोनू ने अपने दोस्त मुकेश और कुलदीप के साथ मिलकर सुनेश्वर को पार्टी के नाम पर बुलाया था. सभी एक साथ पांकी के बरदाग जंगल गए. सभी ने साथ में मिलकर पार्टी की उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर सुनेश्वर यादव की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर डाली. उसके बाद कुछ दूर शव को पत्तों से छुपा दिया और मृतक की बाइक को पांकी के माड़न जंगल में छिपा दी थी.

"उधार के तीन हजार रुपए वापस मांगने पर सुनेश्वर यादव की हत्या हुई है. सभी आपस में दोस्त थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."- उत्तम कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, पांकी

ये भी पढ़ें-

पलामू में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा - Person was shot dead in Palamu

अपने पिता की हत्या करने वाले ने खोला राज, पुलिस को बताया आखिर क्यों मारी गोली - Man shot dead his father

पलामू में ऑनर किलिंग! गोली लगने के 20 दिनों बाद हुई व्यक्ति की मौत, अंतरजातीय विवाह करने पर लड़की के भाइयों ने किया था हमला - Honor killing in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.