नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस और कार सवार तीन बदमाशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस व लुटे गए डेबिट कार्ड, आधार सहित एक कर बरामद की गई है. इस मुठभेड़ में राजस्थान निवासी धर्मपाल और जिला एटा निवासी मोहित कुमार के पैर में गोली लगी है. वही एटा निवासी अनुराग यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा दो पुलिस रविवार देर रात 130 मीटर सर्विस रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक कार में कुछ संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस ने मोबाइल फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 21 जनवरी को होंडा चौक पर खड़े पीड़ित के साथ बदमाशों ने मारपीट की और फिर उसका मोबाइल, आधार कार्ड व डेबिट कार्ड और पीड़ित के फोन से अपने खाते में 42000 ट्रांसफर कराए थे. इसके साथ ही पीड़ित के दोस्तों को फोन पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने खाते में दस-दस हजार रुपए ट्रांसफर कराए. पीड़ित को गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी.
ये भी पढ़ें: लुटेरे की गर्लफ्रेंड की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, डिलीवरी बॉय को मारा था चाकू