साहिबगंज: एसिड अटैक मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित आलम शेख के फर्द बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. धारा 326 ए लगाई गई है. घटना राजमहल अनुमंडल के नगर पंचायत की है.
एसपी ने दी घटना की जानकारी
एसपी कुमार गौरव ने राजमहल अनुमंडल में पीसी कर बताया कि पुलिस को बुधवार की सुबह चार बजे घटना की जानकारी मिली. राजमहल अस्पताल के सामने निर्माणाधीन दुकान पर सोए हुए अवस्था में चार लोगो पर एसिड से हमला किया गया है. पीड़ित आलम शेख का फर्द बयान लिया गया है, जिसने बताया कि बहन शेख हसीना, भांजी और मां छत पर सो रहे थे. तीन लोग एसिड फेंककर भाग गए. इनके फर्द बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जिसमें मुख्य आरोपी मनीष ने अपना जुर्म कबूल किया है. राजमहल में वह एक दुकान में काम करता है, जहां टॉयलेट का क्लीनर बनाने का वह काम करता है. यहीं से एसिड लाया था.
बता दें कि चार पीड़ितों में से दो की गंभीर रुप से घायल है. जिन्हें प्राथमिक इलाज कराकर बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. एसपी ने कहा कि एसआईटी गठित कर दी गई है. एसिड जहां से लाया गया है उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है.
एसपी ने कहा कि मनीष का शेख हसीना बीबी से अवैध संबंध था. वह अन्य लोगों से भी संपर्क में थी. मनीष को यह नागवार गुजरता था. हो सकता हो इसे लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है. जांच चल रही है. मनीष यूपी का रहने वाला है. पिछले दो सालों से राजमहल में रहकर नौकरी किया करता था. होटल में आना था. एसपी ने बताया कि तीनों अभियुक्त को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में इतिहास में पहली बार किसी परिवार पर एसिड से हमला किया गया है. घटना बीती रात दो बजे की घटना बताई जा रही है. यह घटना राजमहल अनुमंडल अस्पताल के सामने नगर पंचायत द्वारा बनाए गए दुकान में घटी. पीड़ित परिवार दुकान में होटल चलाने का काम करता है. रात में छत पर सभी लोग सोए हुए थे. उसी वक्त पहले से घात लगाए लोगों ने एसिड अटैक कर दिया. जिसमें एक नाबालिग भी घायल है. घायल में 35 वर्षीय शेख हसीना, 30 वर्षीय आलम शेख, 60 वर्षीय गुलबानो बेवा और नाबालिग बेटी घायल हो गई. सभी का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः
एक ही परिवार के चार लोगों पर एसिड अटैक, छत पर सोने के दौरान अपराधियों ने फेंका तेजाब
महिला सिपाही पर तानी पिस्टल, फिर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी
प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार
हाईवे किनारे तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती, 3 दिन पहले हुई थी शादी