ETV Bharat / state

नरेला में बैटरी चोरी के शक में 14 साल के लड़के की पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - 14 year old boy murdered

14 year old boy murdered: नरेला इलाके में 31 मार्च को 14 साल के लड़के की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बैटरी चोरी करने के शक में तीनों आरोपियों ने नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

नरेला
नरेला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में 14 साल के नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन तीनों ने बैटरी चोरी करने के शक में नाबालिग को पीट-पीट कर मार डाला. पूरा मामला दिल्ली के नरेला इलाके का है. जानकारी के मुताबिक बैटरी चोरी करने के शक में इस हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में 31 मार्च को 14 साल के लड़के की हत्या मामले में आखिरकार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने कार्रवाई कर 19 साल के आयुष, शिवा, 21 साल के मोहित को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया जो वारदात में शामिल बताया जा रहा है.

1 अप्रैल को हरिश्चंद्र अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई कि 14 साल के लड़के का शव अस्पताल में लाया गया है. पूछताछ के दौरान अस्पताल की तरफ से एक मोबाइल फोन भी पुलिस को दिया गया जिस पर लगातार कॉल आ रहे थे. फोन उठाने पर कॉलर ने खुद को विशाल का पिता बताया. इसके बाद पुलिस ने विशाल के पिता संजय को मामले की जानकारी देते हुए हरिश्चंद्र अस्पताल आने के लिए कहा.

पहले किया अपहरण फिर की हत्या

विशाल के पिता संजय अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके लड़के का अपहरण दीपक और प्रतीक नाम के लड़कों ने किया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक को धर दबोचा पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि वो किराए पर बैटरी देने की दुकान चलाता है. जहां विशाल को ड्राइवर के तौर पर नौकरी दी गई थी उसकी दुकान से कुछ बैटरियां गायब थी. दीपक को शक था कि विशाल ने ही बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसी बारे में पूछताछ करने के लिए दीपक और उसके अन्य दोस्त विशाल के घर गए. जहां विशाल ने घर के पास ही तालाब के समीप पहुंच कर मिलने की बात कही. जहां विशाल अपने दोस्त साहिल के साथ पहुंचा. अभी पूछताछ चली रही थी कि दीपक ने विशाल के साथ मारपीट शुरू की और कुछ ही देर में अपने कुछ अन्य दोस्तों को भी बुला लिया इसके बाद वो लोग विशाल का अपहरण करके उसे लामपुर गांव ले गए. जहां दीपक और उसके दोस्तों ने मिलकर विशाल को तब तक बुरी तरीके से मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया गया है जिसे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सिसोदिया ने चुनाव प्रचार वाली याचिका ली वापस; रेगुलर बेल पर फैसला सुरक्षित, 30 को होगी सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में 14 साल के नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन तीनों ने बैटरी चोरी करने के शक में नाबालिग को पीट-पीट कर मार डाला. पूरा मामला दिल्ली के नरेला इलाके का है. जानकारी के मुताबिक बैटरी चोरी करने के शक में इस हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में 31 मार्च को 14 साल के लड़के की हत्या मामले में आखिरकार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने कार्रवाई कर 19 साल के आयुष, शिवा, 21 साल के मोहित को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया जो वारदात में शामिल बताया जा रहा है.

1 अप्रैल को हरिश्चंद्र अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई कि 14 साल के लड़के का शव अस्पताल में लाया गया है. पूछताछ के दौरान अस्पताल की तरफ से एक मोबाइल फोन भी पुलिस को दिया गया जिस पर लगातार कॉल आ रहे थे. फोन उठाने पर कॉलर ने खुद को विशाल का पिता बताया. इसके बाद पुलिस ने विशाल के पिता संजय को मामले की जानकारी देते हुए हरिश्चंद्र अस्पताल आने के लिए कहा.

पहले किया अपहरण फिर की हत्या

विशाल के पिता संजय अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके लड़के का अपहरण दीपक और प्रतीक नाम के लड़कों ने किया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक को धर दबोचा पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि वो किराए पर बैटरी देने की दुकान चलाता है. जहां विशाल को ड्राइवर के तौर पर नौकरी दी गई थी उसकी दुकान से कुछ बैटरियां गायब थी. दीपक को शक था कि विशाल ने ही बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसी बारे में पूछताछ करने के लिए दीपक और उसके अन्य दोस्त विशाल के घर गए. जहां विशाल ने घर के पास ही तालाब के समीप पहुंच कर मिलने की बात कही. जहां विशाल अपने दोस्त साहिल के साथ पहुंचा. अभी पूछताछ चली रही थी कि दीपक ने विशाल के साथ मारपीट शुरू की और कुछ ही देर में अपने कुछ अन्य दोस्तों को भी बुला लिया इसके बाद वो लोग विशाल का अपहरण करके उसे लामपुर गांव ले गए. जहां दीपक और उसके दोस्तों ने मिलकर विशाल को तब तक बुरी तरीके से मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया गया है जिसे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सिसोदिया ने चुनाव प्रचार वाली याचिका ली वापस; रेगुलर बेल पर फैसला सुरक्षित, 30 को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.