ETV Bharat / state

7 माह से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानलेवा हमले का मामला - Wanted absconding accused arrested

जानलेवा हमला करने के मामले में करीब 7 माह से फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने जिले के उमरेह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने सुनियोजित योजना बनाकर कड़ी मशक्कत के बाद घेरा देकर वांछित आरोपी अमरुद्दीन उर्फ धम्मो पुत्र नज्जो कुरैशी को गिरफ्तार किया है.

WANTED ABSCONDING ACCUSED ARRESTED
धौलपुर पुलिस की कार्रवाई (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 8:25 AM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने करीब सात महीने से हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शहर से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी स्थित उमरेह मोड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी थाने पर दर्ज मुकदमे में सात महीने से फरार चल रहा था, जिसने शहर के कसाई पाड़ा मोहल्ले में रंजिशन फायरिंग कर जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया था. घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस अब तक आरोपी की तलाश कर रही थी.

बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में वांछित अपराधी और बदमाशों की घर पकड़ की जा रही है. इसी के तहत थाने पर दर्ज मुकदमा नंबर-507/2023 में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था. मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल रामनरेश मीणा के साथ कांस्टेबल मानसिंह को कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित योजना बनाकर कड़ी मशक्कत के बाद घेरा देकर वांछित आरोपी अमरुद्दीन उर्फ धम्मो पुत्र नज्जो कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसे अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : फेसबुक पर गैंगस्टर ग्रुप बनाकर की 50 बंदों की डिमांड, कहा- कोई काम हो तो बताओ !, मकराना पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - Post Of Criminal Encouragement

कसाई पाड़ा मोहल्ले में हुआ था झगड़ा : कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि 24 नवंबर 2023 की रात 9 बजे आरोपी अमरुद्दीन उर्फ धम्मो कुरैशी ने मोहल्ला कसाई पाड़ा में रंजिशन मोहल्ले के ही पीड़ित चांद उर्फ ठठेरा पुत्र छन्नू कुरैशी पर कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला किया था, जिसमें चांद को गोली लगने से वह घायल हो गया था. यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया था.

धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने करीब सात महीने से हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शहर से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी स्थित उमरेह मोड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी थाने पर दर्ज मुकदमे में सात महीने से फरार चल रहा था, जिसने शहर के कसाई पाड़ा मोहल्ले में रंजिशन फायरिंग कर जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया था. घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस अब तक आरोपी की तलाश कर रही थी.

बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में वांछित अपराधी और बदमाशों की घर पकड़ की जा रही है. इसी के तहत थाने पर दर्ज मुकदमा नंबर-507/2023 में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था. मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल रामनरेश मीणा के साथ कांस्टेबल मानसिंह को कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित योजना बनाकर कड़ी मशक्कत के बाद घेरा देकर वांछित आरोपी अमरुद्दीन उर्फ धम्मो पुत्र नज्जो कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसे अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : फेसबुक पर गैंगस्टर ग्रुप बनाकर की 50 बंदों की डिमांड, कहा- कोई काम हो तो बताओ !, मकराना पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - Post Of Criminal Encouragement

कसाई पाड़ा मोहल्ले में हुआ था झगड़ा : कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि 24 नवंबर 2023 की रात 9 बजे आरोपी अमरुद्दीन उर्फ धम्मो कुरैशी ने मोहल्ला कसाई पाड़ा में रंजिशन मोहल्ले के ही पीड़ित चांद उर्फ ठठेरा पुत्र छन्नू कुरैशी पर कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला किया था, जिसमें चांद को गोली लगने से वह घायल हो गया था. यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.