ETV Bharat / state

मौज-मस्ती व अय्याशी के लिए चुराता था कार, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर...चोरी की छह कारें भी बरामद - car theft arrested in kota

भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर कार चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. आरोपी इन कारों को सुनसान इलाके से चुराता था. इस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. यह पूरे राजस्थान में अब तक एक दर्जन से ज्यादा कारें चुरा चुका.

car theft arrested in kota
कार चोरी का आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 1:34 PM IST

कोटा. शहर पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से छह कार बरामद की है. आरोपी इन कारों को सुनसान इलाके से चुराता था और बाद में बेच देता था. आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा हुआ था. वह अब तक बारह से ज्यादा कारें चुरा चुका.

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके से आल्टो कार चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही थी. इस पर पुलिस की टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी अनुसंधान की मदद से कार्रवाई करते हुए टोंक निवासी 37 वर्षीय इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया. इसके पास से चुराई गई मारुति की ऑल्टो 6 कारें भी बरामद की है. इनमें से चार कार भीमगंजमंडी थाना, एक नयापुरा और एक बूंदी से चुराई गई थी.

पढ़ें: अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कई गाड़ियां बरामद

शौक पूरे करने के लिए चुराता था: एसपी डॉ दुहन का कहना था कि आरोपी राजस्थान में करीब एक दर्जन कारें चुरा चुका. आरोपी इस्लाम ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने, मौज मस्ती और शौक पूरे करने के लिए ही कार चुराता था. इसके लिए सुनसान इलाके में खड़ी वाहन की रेकी करता था, फिर लोगों की नजरें बचा कर एलन टी चाबी (Key- टाइप की लोहे की पतली रॉड) से कार की फाटक खोलकर उसे लेकर फरार हो जाता था, इस्लाम पुरानी ऑल्टो कार ही चोरी करता था, क्योंकि इनका लॉक आसानी से खुल जाता है.

गांवों में बेचता था: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के बाद वह कार के चेसिस नम्बर घिसकर मिटा देता था. बाद में इन्हें कोटा शहर व अन्य जगहों पर बेच देता था, क्योंकि ऑल्टो कारों की ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी मांग होती है. वे आसानी से बिक जाने के कारण ही उन्हें निशाना बनाता था.

कोटा. शहर पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से छह कार बरामद की है. आरोपी इन कारों को सुनसान इलाके से चुराता था और बाद में बेच देता था. आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा हुआ था. वह अब तक बारह से ज्यादा कारें चुरा चुका.

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके से आल्टो कार चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही थी. इस पर पुलिस की टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी अनुसंधान की मदद से कार्रवाई करते हुए टोंक निवासी 37 वर्षीय इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया. इसके पास से चुराई गई मारुति की ऑल्टो 6 कारें भी बरामद की है. इनमें से चार कार भीमगंजमंडी थाना, एक नयापुरा और एक बूंदी से चुराई गई थी.

पढ़ें: अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कई गाड़ियां बरामद

शौक पूरे करने के लिए चुराता था: एसपी डॉ दुहन का कहना था कि आरोपी राजस्थान में करीब एक दर्जन कारें चुरा चुका. आरोपी इस्लाम ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने, मौज मस्ती और शौक पूरे करने के लिए ही कार चुराता था. इसके लिए सुनसान इलाके में खड़ी वाहन की रेकी करता था, फिर लोगों की नजरें बचा कर एलन टी चाबी (Key- टाइप की लोहे की पतली रॉड) से कार की फाटक खोलकर उसे लेकर फरार हो जाता था, इस्लाम पुरानी ऑल्टो कार ही चोरी करता था, क्योंकि इनका लॉक आसानी से खुल जाता है.

गांवों में बेचता था: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के बाद वह कार के चेसिस नम्बर घिसकर मिटा देता था. बाद में इन्हें कोटा शहर व अन्य जगहों पर बेच देता था, क्योंकि ऑल्टो कारों की ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी मांग होती है. वे आसानी से बिक जाने के कारण ही उन्हें निशाना बनाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.