ETV Bharat / state

माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए कई अहम खुलासे - Naxalites posters

Arrested a person who pasted posters of Naxalites. पलामू पुलिस ने माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्टर लगाने का आरोप है.

police arrested person who pasted Naxalites posters in Palamu
पलामू पुलिस द्वारा शिकंजे में लिया गया आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 10:22 PM IST

पलामूः जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं. जिसके बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान पांडू मोहम्मदगंज हैदर नगर समेत कई इलाके में माओवादियों के द्वारा पोस्टरबाजी की गयी थी. माओवादियों ने पोस्टरबाजी के कई बातों का जिक्र किया था और रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी में लोगों को शामिल होने का आग्रह किया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पोस्टर चिपकाने के आरोपी सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र तिवारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के बसडीहा के रहने वाले हैं.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र तिवारी की भूमिका माओवादियों के पोस्टर चिपकाने में है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सुरेंद्र तिवारी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान 15 लाख इनामी माओवादी नितेश यादव के नेतृत्व में पोस्टर चिपकाया गया था. उस दौरान छह नामजद माओवादियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सभी पोस्टर को बिहार की इलाके में तैयार किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के लिए इन पोस्टर्स को चिपकाए गये थे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी

इसे भी पढ़ें- सारंडा में नक्सलियों ने की वोटिंग बाधित करने की कोशिश, पेड़ काटकर सड़क किया जाम, बैनर लगाकर की चुनाव बहिष्कार की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाला गिरफ्तार, वोट बहिष्कार का किया गया था आह्वान - Palamu Maoist poster case

पलामूः जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं. जिसके बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान पांडू मोहम्मदगंज हैदर नगर समेत कई इलाके में माओवादियों के द्वारा पोस्टरबाजी की गयी थी. माओवादियों ने पोस्टरबाजी के कई बातों का जिक्र किया था और रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी में लोगों को शामिल होने का आग्रह किया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पोस्टर चिपकाने के आरोपी सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र तिवारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के बसडीहा के रहने वाले हैं.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र तिवारी की भूमिका माओवादियों के पोस्टर चिपकाने में है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सुरेंद्र तिवारी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान 15 लाख इनामी माओवादी नितेश यादव के नेतृत्व में पोस्टर चिपकाया गया था. उस दौरान छह नामजद माओवादियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सभी पोस्टर को बिहार की इलाके में तैयार किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के लिए इन पोस्टर्स को चिपकाए गये थे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी

इसे भी पढ़ें- सारंडा में नक्सलियों ने की वोटिंग बाधित करने की कोशिश, पेड़ काटकर सड़क किया जाम, बैनर लगाकर की चुनाव बहिष्कार की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाला गिरफ्तार, वोट बहिष्कार का किया गया था आह्वान - Palamu Maoist poster case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.