पलामूः जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं. जिसके बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान पांडू मोहम्मदगंज हैदर नगर समेत कई इलाके में माओवादियों के द्वारा पोस्टरबाजी की गयी थी. माओवादियों ने पोस्टरबाजी के कई बातों का जिक्र किया था और रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी में लोगों को शामिल होने का आग्रह किया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पोस्टर चिपकाने के आरोपी सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र तिवारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के बसडीहा के रहने वाले हैं.
#पलामू पुलिस
— Palamu Police (@policepalamau) June 30, 2024
*पाण्डु थाना काण्ड स०–21/24 दि०–07/05/24 धारा 188/120B भा०द०वी एवं 17 CLA एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त सुरेंद्र तिवारी उम्र करीब 51 वर्ष पिता रामानुज तिवारी सा० बसडीहा थाना पांडू को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DIGPalamau pic.twitter.com/X7PHuY3i0Q
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र तिवारी की भूमिका माओवादियों के पोस्टर चिपकाने में है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सुरेंद्र तिवारी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान 15 लाख इनामी माओवादी नितेश यादव के नेतृत्व में पोस्टर चिपकाया गया था. उस दौरान छह नामजद माओवादियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सभी पोस्टर को बिहार की इलाके में तैयार किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के लिए इन पोस्टर्स को चिपकाए गये थे.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी
इसे भी पढ़ें- माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाला गिरफ्तार, वोट बहिष्कार का किया गया था आह्वान - Palamu Maoist poster case