ETV Bharat / state

आज रात को ड्रोन के जरिए होनी थी पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को दबोचा - Smuggling At India pak Border - SMUGGLING AT INDIA PAK BORDER

Peddler caught at India pak border, भारत-पाक सीमा पर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के अनुसार शनिवार रात को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने हेरोइन ड्रॉप की जानी थी.

पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी
पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी (ETV Bharat Symbolic Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 7:22 PM IST

अनूपगढ़. पाकिस्तान भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की नापाक कोशिशें लगातार कर रहा है और इस पर लगाम नहीं लग रही है. शनिवार देर रात भी पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप फेंकी जानी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश विफल हो गई.

2 लाख रुपए भी बरामद किए : अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के समेजा कोठी पुलिस ने जसविंदर सिंह नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर ने बताया कि शनिवार रात्रि को पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में 6 किलो हेरोइन ड्रॉप की जानी थी. बाकायदा इसके लिए पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने पंजाब के तस्करों को लोकेशन भी भेज दी थी और वह यही लोकेशन देखने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने इस तस्कर के पास से 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पुलिस को इस एरिया में तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई थी. ऐसे में पुलिस ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया और इस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पिछले महीने भी पाकिस्तान की तरफ से भारी मात्रा में हेरोइन ड्रॉप की गई थी.

पढ़ें. भारत-पाक सीमा से 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

आरोपी तस्कर से पुलिस कर रही है पूछताछ : एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि समेजा कोठी थाना प्रभारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस इस तस्कर से मुख्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पाकिस्तानी तस्करों के संबंध पंजाब के तस्करों से होते हैं और अधिकतर ड्रोन के जरिए आने वाली हेरोइन राजस्थान से पंजाब में ले जाई जाती है. तस्करी की इस कोशिश में पंजाब के तस्कर स्थानीय तस्करों को भी शामिल कर लेते हैं.

अनूपगढ़. पाकिस्तान भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की नापाक कोशिशें लगातार कर रहा है और इस पर लगाम नहीं लग रही है. शनिवार देर रात भी पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप फेंकी जानी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश विफल हो गई.

2 लाख रुपए भी बरामद किए : अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के समेजा कोठी पुलिस ने जसविंदर सिंह नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर ने बताया कि शनिवार रात्रि को पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में 6 किलो हेरोइन ड्रॉप की जानी थी. बाकायदा इसके लिए पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने पंजाब के तस्करों को लोकेशन भी भेज दी थी और वह यही लोकेशन देखने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने इस तस्कर के पास से 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पुलिस को इस एरिया में तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई थी. ऐसे में पुलिस ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया और इस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पिछले महीने भी पाकिस्तान की तरफ से भारी मात्रा में हेरोइन ड्रॉप की गई थी.

पढ़ें. भारत-पाक सीमा से 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

आरोपी तस्कर से पुलिस कर रही है पूछताछ : एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि समेजा कोठी थाना प्रभारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस इस तस्कर से मुख्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पाकिस्तानी तस्करों के संबंध पंजाब के तस्करों से होते हैं और अधिकतर ड्रोन के जरिए आने वाली हेरोइन राजस्थान से पंजाब में ले जाई जाती है. तस्करी की इस कोशिश में पंजाब के तस्कर स्थानीय तस्करों को भी शामिल कर लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.