ETV Bharat / state

पलामू के डॉक्टर अपहरण कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ससुराल में छिपा था आरोपी

Palamu doctor kidnapping case. पलामू के डॉक्टर अपहरण कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने ससुराल में छिपा हुआ था. इस मामले में शामिल छह अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, मास्टरमाइंड फरार था.

Palamu doctor kidnapping case
Palamu doctor kidnapping case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 1:49 PM IST

पलामू: पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान उर्फ रहमान अपहरण कांड के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह उर्फ डुक्कू अपने ससुराल में छिपा हुआ था. 26 फरवरी को अपराधियों ने पलामू के हुसैनाबाद से झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान उर्फ रहमान खान का अपहरण कर लिया था.

पुलिस ने छह अपराधियों को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए अपहृत डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान को बरामद कर लिया था, जबकि छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था. डॉक्टर की बरामदगी के बाद से अपहरण कांड का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह उर्फ डुक्कू फरार था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी बीच पलामू पुलिस को सूचना मिली कि दिग्विजय सिंह पलामू के तरहसी इलाके में अपने ससुराल में छिपा हुआ है, इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद थाना पुलिस ने छापेमारी कर दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि जिस कार से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है.

इलाज कराने के बहाने किया गया था अपहरण

डॉक्टर फिरोज उर्फ रहमान खान के अपहरण में शामिल अपराधी शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे. घटना के दिन अपराधी मरीज बनकर डॉक्टर के क्लिनिक में घुसे और उनका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद अपराधियों ने डॉक्टर के परिवार से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को पलामू के मेदिनीनगर से मुक्त कराया था और अपहरण की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: पलामू से अपहृत डॉक्टर बरामद, दो करोड़ की मांगी गई थी फिरौती, पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे

यह भी पढ़ें: इलाज करवाने के लिए डॉक्टर को बुलाया फिर कर लिया अपहरण, शराब की तस्करी से जुड़े हैं अपहरण करने वाले

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में डॉक्टर पिता और दो पुत्री का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर आत्महत्या करने का शक

पलामू: पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान उर्फ रहमान अपहरण कांड के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह उर्फ डुक्कू अपने ससुराल में छिपा हुआ था. 26 फरवरी को अपराधियों ने पलामू के हुसैनाबाद से झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान उर्फ रहमान खान का अपहरण कर लिया था.

पुलिस ने छह अपराधियों को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए अपहृत डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान को बरामद कर लिया था, जबकि छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था. डॉक्टर की बरामदगी के बाद से अपहरण कांड का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह उर्फ डुक्कू फरार था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी बीच पलामू पुलिस को सूचना मिली कि दिग्विजय सिंह पलामू के तरहसी इलाके में अपने ससुराल में छिपा हुआ है, इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद थाना पुलिस ने छापेमारी कर दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि जिस कार से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है.

इलाज कराने के बहाने किया गया था अपहरण

डॉक्टर फिरोज उर्फ रहमान खान के अपहरण में शामिल अपराधी शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे. घटना के दिन अपराधी मरीज बनकर डॉक्टर के क्लिनिक में घुसे और उनका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद अपराधियों ने डॉक्टर के परिवार से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को पलामू के मेदिनीनगर से मुक्त कराया था और अपहरण की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: पलामू से अपहृत डॉक्टर बरामद, दो करोड़ की मांगी गई थी फिरौती, पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे

यह भी पढ़ें: इलाज करवाने के लिए डॉक्टर को बुलाया फिर कर लिया अपहरण, शराब की तस्करी से जुड़े हैं अपहरण करने वाले

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में डॉक्टर पिता और दो पुत्री का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर आत्महत्या करने का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.