अल्मोड़ा: जिले में लगातार वन तस्कर वन संपदाओं की तस्करी कर रहे हैं. लमगड़ा क्षेत्र में पुलिस ने एक कैंटर से 175 लीसे के टिन बरामद किए और दो लीसा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
पुलिस ने लमगड़ा थाना गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वहा पर पहुंचा एक कैंटर UK 14CA 1096 को रोक कर चेकिंग की गई, तो कैंटर का डाला खाली था. लेकिन पुलिस कर्मियों को शक हुआ की कैंटर के डाले की कुल लंबाई व अंदर से खाली जगह की लंबाई में अंतर है. शक होने पर पुलिस ने कैंटर के डाले को वाहन के ऊपर चढ़ कर देखा तो कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना हुआ था.जिसमें टीन रखे हुए थे. चेंबर को अच्छी तरह चेकिंग की तो कैंटर इस चेंबर में कुल 175 टिन व दो ड्रम लीसा रखा था. पुलिस ने अवैध रूप से लीसा ले जा रहे तो लीसा तस्कर दल्लेख नेपाल निवासी व हाल हल्द्वानी डहरिया मुखानी निवासी कैंटर चालक कमल सिंह मेहता (32) व चिगेठी भनोली निवासी परिचालक दीवान राम (47) को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लीसा दन्या के काफलीखान निवासी बसंत पाण्डे का है. वहीं लीसा को काफलीखान से भरवाया गया और उसे हल्द्वानी पहुंचाने को कहा गया था. उन्होंने कहा इसकी जांच की जा रही है. दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. कैंटर वाहन स्वामी कैलाश चंद्र है जो हल्द्वानी डहरिया मुखानी निवासी है.
पढ़ें: अल्मोड़ा में लीसा की भारी खेप बरामद, टूरिस्ट बस की आड़ में UP के लिए हो रही थी तस्करी