ETV Bharat / state

ननखड़ी में चिट्टे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, दोनों से बरामद किया गया 18.59 ग्राम हेरोइन बरामद - heroin recovered rampur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:00 PM IST

ननखड़ी पुलिस ने बीती रात नाके के दौरान पति-पत्नी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों से पुलिस ने 18.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी प्रेम राज पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. आरोप है कि उसकी पत्नी भी उसके साथ सहयोग करती आ रही थी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

रामपुर: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. महिलाएं भी अब नशा तस्करी में शामिल हो चुकी हैं. सिंथेटिक ड्रग्स की समस्या बड़ी तेजी से प्रदेश में उभर रही है. कई युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा नशे की ओवरडोज से कई युवकों की मौत तक हो चुकी है.

वहीं, रामपुर उपमंडल में ननखड़ी पुलिस ने एक नाके के दौरान पति पत्नी से 18.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बीती रात को ननखड़ी पुलिस ने जगहोट में नाके से गुजर रहे दंपति को शक के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की. इस दौरान दोनों घबरा गए. तलाशी के दौरान दोनों से चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान प्रेम राज, उम्र 48 साल, निवासी ननखड़ी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने आरोपी की 42 साल की पत्नी को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है. आरोपी प्रेम राज पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. आरोप है कि उसकी पत्नी भी उसके साथ सहयोग करती आ रही थी. अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

वहीं, खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि, 'पति-पत्नी के कब्जे से ननखड़ी में 18.59 चिट्टा बरामद किया गया है. इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: "सुर्खियों में रहना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष, उनकी सरकारी कोठी की सरकार ने करवाई है मरम्मत"

रामपुर: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. महिलाएं भी अब नशा तस्करी में शामिल हो चुकी हैं. सिंथेटिक ड्रग्स की समस्या बड़ी तेजी से प्रदेश में उभर रही है. कई युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा नशे की ओवरडोज से कई युवकों की मौत तक हो चुकी है.

वहीं, रामपुर उपमंडल में ननखड़ी पुलिस ने एक नाके के दौरान पति पत्नी से 18.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बीती रात को ननखड़ी पुलिस ने जगहोट में नाके से गुजर रहे दंपति को शक के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की. इस दौरान दोनों घबरा गए. तलाशी के दौरान दोनों से चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान प्रेम राज, उम्र 48 साल, निवासी ननखड़ी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने आरोपी की 42 साल की पत्नी को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है. आरोपी प्रेम राज पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. आरोप है कि उसकी पत्नी भी उसके साथ सहयोग करती आ रही थी. अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

वहीं, खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि, 'पति-पत्नी के कब्जे से ननखड़ी में 18.59 चिट्टा बरामद किया गया है. इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: "सुर्खियों में रहना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष, उनकी सरकारी कोठी की सरकार ने करवाई है मरम्मत"

ये भी पढ़ें: कंगना पर सिमरनजीत की अभद्र टिप्पणी से लेकर... पूर्व CM के घर पर ड्रोन से निगरानी तक, ETV भारत की हर सवालों का जयराम ठाकुर ने दिया जवाब

ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा है, उनसे पूछ सकते हैं कि कैसे होता है Rape", पूर्व सांसद सिमरनजीत की 'क्वीन' पर अभद्र टिप्पणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.