रामपुर: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. महिलाएं भी अब नशा तस्करी में शामिल हो चुकी हैं. सिंथेटिक ड्रग्स की समस्या बड़ी तेजी से प्रदेश में उभर रही है. कई युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा नशे की ओवरडोज से कई युवकों की मौत तक हो चुकी है.
वहीं, रामपुर उपमंडल में ननखड़ी पुलिस ने एक नाके के दौरान पति पत्नी से 18.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बीती रात को ननखड़ी पुलिस ने जगहोट में नाके से गुजर रहे दंपति को शक के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की. इस दौरान दोनों घबरा गए. तलाशी के दौरान दोनों से चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान प्रेम राज, उम्र 48 साल, निवासी ननखड़ी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने आरोपी की 42 साल की पत्नी को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है. आरोपी प्रेम राज पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. आरोप है कि उसकी पत्नी भी उसके साथ सहयोग करती आ रही थी. अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
वहीं, खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि, 'पति-पत्नी के कब्जे से ननखड़ी में 18.59 चिट्टा बरामद किया गया है. इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है.'