जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. सूने घर और मकान के साथ ही होटलों में भी चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में होटल के कमरे से ऑस्ट्रेलियन डॉलर और भारतीय मुद्रा चोरी होने की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलियन डॉलर और भारतीय मुद्रा चोरी करने वाले हाउसकीपिंग कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में आगरा निवासी प्रेम शंकर को गिरफ्तार किया है. आरोपी आदर्श नगर इलाके में स्थित रमाडा होटल में हाउसकीपिंग कर्मचारी था.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक 20 अप्रैल 2024 को रमाडा होटल के कर्मचारी की ओर से आदर्श नगर थाने में होटल के कमरे से ऑस्ट्रेलियन डॉलर और भारतीय मुद्रा चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आसाराम चौधरी और एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में आदर्श नगर थाना अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. होटल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई गई.
चोरी हुए डॉलर और रुपए बरामद : पुलिस की स्पेशल टीम ने तुरंत अनुसंधान करके इस होटल के हाउसकीपिंग कर्मचारी प्रेम शंकर को तलब करके पूछताछ की. पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से होटल के कमरे से चुराए गए 300 ऑस्ट्रेलियन डॉलर और भारतीय मुद्रा बरामद की गई है. आदर्श नगर थाना अधिकारी सुभाष चंद्र के मुताबिक होटल के रूम से ऑस्ट्रेलियन डॉलर और भारतीय मुद्रा चुराने वाला होटल का हाउसकीपिंग कर्मचारी निकला है. पुलिस ने आरोपी को कुछ समय में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.