ETV Bharat / state

लक्सर के राजेंद्र हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारोपी, तीन हजार रुपए के लिए किया मर्डर - लक्सर राजेंद्र हत्याकांड

Laksar Rajendra murder case हरिद्वार जिले के लक्सर में बीती 23 जनवरी की हुई राजेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो राजेंद्र की हत्या तीन हजार रुपए के लिए की गई थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 6:16 PM IST

लक्सर: हरिद्वार-लक्सर रोड पर पिपली गांव के पास जमदग्नि स्कूल के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की शिनाख्त राजेंद्र के रूप में हुई थी. राजेंद्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके साथी राकेश निवासी पिपली को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि बीती 24 जनवरी को लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पिपली गांव के पास राजेंद्र की लाश मिली थी. पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. वहीं, राजेंद्र के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो राजेंद्र के दोस्त राकेश निवासी पिपली का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की.
पढ़ें- मसूरी में रोडवेज बस के ब्रेक फेल, तीन कारों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

पुलिस के मुताबिक पहले तो राकेश सब को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई और कुछ सबूत पेश किए तो राकेश टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर दिया. पुलिस ने बताया कि राकेश ने राजेंद्र से कुछ समय पहले तीन हजार रुपए चरस दिलाने के नाम पर लिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद राकेश ने न तो चरस दिलाई और नहीं पैसे वापस किए.

पुलिस ने मुताबिक राजेंद्र बार-बार राकेश से पैसे मांगता था, जिस कारण दोनों की अक्सर बहस भी हो जाती थी. 23 जनवरी को दोनों में पैसे को लेकर बहस हो गई, तभी गुस्से में आकर राकेश ने लकड़ी काटने के लिए साइकिल पर रखी कुल्हाड़ी से राजेंद्र की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- डोईवाला में बड़ा हादसा, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में चली गोली, घायल हुआ PCS अधिकारी, सुरक्षाकर्मी बर्खास्त

पुलिस ने बताया कि अपना गुनाह छुपाने के लिए राकेश ने राजेंद्र के शव को लक्सर हरिद्वार रोड पर झाड़ियां में छुपा दिया. राजेंद्र साइकिल पर गांव गांव जाकर फेरी कर कपड़े बेचने काम करता था, जो 23 जनवरी को भी रोज की तरह ही घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा था. उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. राजेंद्र की लाश 24 जनवरी सुबह मिली थी. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए की इनाम की घोषणा की है.

लक्सर: हरिद्वार-लक्सर रोड पर पिपली गांव के पास जमदग्नि स्कूल के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की शिनाख्त राजेंद्र के रूप में हुई थी. राजेंद्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके साथी राकेश निवासी पिपली को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि बीती 24 जनवरी को लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पिपली गांव के पास राजेंद्र की लाश मिली थी. पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. वहीं, राजेंद्र के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो राजेंद्र के दोस्त राकेश निवासी पिपली का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की.
पढ़ें- मसूरी में रोडवेज बस के ब्रेक फेल, तीन कारों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

पुलिस के मुताबिक पहले तो राकेश सब को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई और कुछ सबूत पेश किए तो राकेश टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर दिया. पुलिस ने बताया कि राकेश ने राजेंद्र से कुछ समय पहले तीन हजार रुपए चरस दिलाने के नाम पर लिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद राकेश ने न तो चरस दिलाई और नहीं पैसे वापस किए.

पुलिस ने मुताबिक राजेंद्र बार-बार राकेश से पैसे मांगता था, जिस कारण दोनों की अक्सर बहस भी हो जाती थी. 23 जनवरी को दोनों में पैसे को लेकर बहस हो गई, तभी गुस्से में आकर राकेश ने लकड़ी काटने के लिए साइकिल पर रखी कुल्हाड़ी से राजेंद्र की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- डोईवाला में बड़ा हादसा, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में चली गोली, घायल हुआ PCS अधिकारी, सुरक्षाकर्मी बर्खास्त

पुलिस ने बताया कि अपना गुनाह छुपाने के लिए राकेश ने राजेंद्र के शव को लक्सर हरिद्वार रोड पर झाड़ियां में छुपा दिया. राजेंद्र साइकिल पर गांव गांव जाकर फेरी कर कपड़े बेचने काम करता था, जो 23 जनवरी को भी रोज की तरह ही घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा था. उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. राजेंद्र की लाश 24 जनवरी सुबह मिली थी. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए की इनाम की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.