ETV Bharat / state

पोल्ट्री फार्म में लूटपाट करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस छापेमारी में हुआ खुलासा - Poultry Farm Robbery Case - POULTRY FARM ROBBERY CASE

दिल्ली के बृजपुरी इलाके में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में पहले से ही लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले दर्ज हैं.

पोल्ट्री फार्म में लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पोल्ट्री फार्म में लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 3:02 PM IST

नई द‍िल्‍ली: नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के ब्र‍िजपुरी इलाके के पोल्ट्री फार्म में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल समेत तीन वाहन बरामद किए गए हैं. वहीं, आरोपियों की पहचान जीशान उर्फ हड्डी, मोहम्‍मद माज और फरदीन के रूप में की गई है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में पहले से ही लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले दर्ज हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट दिल्ली के डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि 10 अप्रैल को दयालपुर थानांतर्गत ब्र‍िजपुरी, नाला रोड स्‍थ‍ित एक पोल्‍ट्री फार्म में लूट की सूचना म‍िली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के वक्‍त उनके फार्म में 2 अन्‍य दोस्‍त आम‍िर और शोएब भी थे. इस दौरान उनके पोल्‍ट्री फार्म में अचानक 3 बदमाश घुस आए और गन प्‍वाइंट के बल पर करीब 56,400 रुपए लूटकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता सजुद्दीन की श‍िकायत पर दयालपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर दुकानों और मकानों में करते थे चोरी

इसके लिए एसएचओ अतुल त्‍यागी के नेतृत्‍व में टीम का गठन क‍िया गया, जिसमें एसआई जुगनू त्‍यागी, एएसआई ब‍िजेंद्र, हेड कांस्‍टेबल पुष्‍पेंद्र, संदीप बाल्‍यान, रोह‍ित पलसान‍िया, व‍िकास और कांस्‍टेबल ज्ञान स‍िंह को शाम‍िल क‍िया गया. इसके बाद पुल‍िस ने द‍िल्‍ली, गाज‍ियाबाद और लोनी आद‍ि के कई ठ‍िकानों पर छापेमारी की. जहां से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : मुठभेड़ में रणदीप भाटी गैंग का बदमाश घायल, नोएडा पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश

नई द‍िल्‍ली: नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के ब्र‍िजपुरी इलाके के पोल्ट्री फार्म में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल समेत तीन वाहन बरामद किए गए हैं. वहीं, आरोपियों की पहचान जीशान उर्फ हड्डी, मोहम्‍मद माज और फरदीन के रूप में की गई है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में पहले से ही लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले दर्ज हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट दिल्ली के डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि 10 अप्रैल को दयालपुर थानांतर्गत ब्र‍िजपुरी, नाला रोड स्‍थ‍ित एक पोल्‍ट्री फार्म में लूट की सूचना म‍िली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के वक्‍त उनके फार्म में 2 अन्‍य दोस्‍त आम‍िर और शोएब भी थे. इस दौरान उनके पोल्‍ट्री फार्म में अचानक 3 बदमाश घुस आए और गन प्‍वाइंट के बल पर करीब 56,400 रुपए लूटकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता सजुद्दीन की श‍िकायत पर दयालपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर दुकानों और मकानों में करते थे चोरी

इसके लिए एसएचओ अतुल त्‍यागी के नेतृत्‍व में टीम का गठन क‍िया गया, जिसमें एसआई जुगनू त्‍यागी, एएसआई ब‍िजेंद्र, हेड कांस्‍टेबल पुष्‍पेंद्र, संदीप बाल्‍यान, रोह‍ित पलसान‍िया, व‍िकास और कांस्‍टेबल ज्ञान स‍िंह को शाम‍िल क‍िया गया. इसके बाद पुल‍िस ने द‍िल्‍ली, गाज‍ियाबाद और लोनी आद‍ि के कई ठ‍िकानों पर छापेमारी की. जहां से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : मुठभेड़ में रणदीप भाटी गैंग का बदमाश घायल, नोएडा पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.