रुड़की: हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलात मिली है. पुलिस ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र में चार अंतरराज्यीय शातिर लूटरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को लूटे गए मोबाइल, नगदी व ज्वैलरी भी बरामद हुई है. आरोपी टू व्हीलर सवार आम लोगों को अपना शिकार बनाते थे. लूटपाट के बाद आरोपी पलभर में गायब हो जाते थे. इस दौरान पुलिस ने यूपी के लूटकांड का खुलासा भी किया है.
पुलिस ने बताया कि बीती दस जून को लखनौता गांव निवासी रितिक ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी. रितिक ने पुलिस को बताया था कि 9 जून रात को बाइक सवार तीन से चार लोगों ने तमंचे के बल पर उसकी बाइक, मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड और नकदी लूटी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने अपनी छानबीन के साथ ही मुखबीर तंत्र भी सक्रिय किया, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों को तक पहुंची और इकबालपुर-कुंजा रोड से 4 संदिग्धों उम्मीद पुत्र सकुर निवासी सरूरपुर थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी सोनीपत हरियाणा, मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उप्र, अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय घासीराम निवासी देवबंद जनपद सहारनपुर उप्र. और प्रिंस पुत्र दिलशाद निवासी कैराना जनपद शामली हाल निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस को कब्जे 315 बोर के 3 तमंचे और एक अदद चाकू के साथ-साथ युवक से लूटी गई बाइक बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले जनवरी में भी उन्होंने झबरेड़ा क्षेत्र में लूटपाट की थी. इसी के साथ आरोपी उम्मीद व मोहित ने सात जून को यूपी के सहारनपुर जिले में बाइक सवार महिला और पुरुष से लूटपाट की थी, जिसका मुकदमा फतेहपुर थाने में दर्ज है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम दिया करते थे. अगर दो या तीन मोटरसाइकिल एक साथ जाती थी तो ये लोग हमला नहीं करते थे, लेकिन यदि इन्हें कोई व्यक्ति बाइक पर अकेले जाता हुआ दिखाता तो उसे सुनसान जगह पर मौके देखकर लूट लेते थे.
रुड़की में हुई सभी बदमाशों की मुलाकात: गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पांचवी और छठी पास हैं. उम्मीद छठवीं पास पुताई/पुट्टी का काम करता है. मोहित पांचवी पास है और कॉरपेंटर का काम करता है. अमित कुमार अचार कंपनी में काम करता है और प्रिंस मजदूरी करता है.
उम्मीद की बहन रुड़की क्षेत्र में रहती है, जिसके पड़ोस में मोहित रहता था, जिससे इनकी आपस में दोस्ती हो गई. मोहित का दोस्त अमित कुमार है, जबकि प्रिंस, उम्मीद का सगा भांजा है.
पढ़ें---