ETV Bharat / state

रांची में बैठ छत्तीसगढ़ के साइबर अपराधी कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Cyber Criminal Arrested In Ranchi - CYBER CRIMINAL ARRESTED IN RANCHI

Cyber Criminal Arrested. रांची पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से लैपटॉप, 25 एटीएम, 22 मोबाइल, सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा के नाम पर ठगी कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-four cyber-criminal-in-ranchi
चार साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 7:44 PM IST

रांची: राजधानी रांची में अब छत्तीसगढ़ के साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के साइबर अपाचे के गिरोह को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों की पहचान छत्तीसगढ़ के सरजुआ जिले के रहने वाले अरमान नामदेव, करण नामदेव, ललित सोनी और और प्रत्युष श्रीवास्तव के रूप में हुई. गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से 01 लैपटॉप, 25 एटीएम, 07 चेकबुक, 24 पासबुक, 22 मोबाइल, 04 सिम, वाईफाई सहित अन्य सामान बरामद हुए. यह सभी अपराधी ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा के नाम पर ठगी कर रहे थे.

किराए के मकान से चल रहा था ठगी का काम

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिंह को मिली सूचना के बाद रांची के सदर थाना इलाके से छत्तीसगढ़ के चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार साइबर अपराधी किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे और यहां से ही ठगी के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे थे. साइबर अपराधी पिछले एक महीने से किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा खिलवा कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित ईशा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में साइबर अपराधी अपना डेरा जमा रखे थे.

जिससे सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोगो को भी अपना शिकार बना रहे थे. साइबर अपराधी सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग एप और फोन कॉल कर लोगो से ठगी कर रहे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस की टीम ने फ्लैट में छापेमारी करने पहुंची. जहां से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से 01 लैपटॉप, 25 एटीएम, 07 चेकबुक, 24 पासबुक, 22 मोबाइल, 04 सिम, वाईफाई सहित अन्य सामान बरामद हुए.

छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव था गिरफ्तार साइबर गिरोह

रांची एसएसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी पिछले एक महीने से रांची में किराए के मकान में रह रहे थे और लोगो को अपना शिकार बना रहे थे. वहीं, जांच में ये बात भी सामने आई कि ये गिरोह छत्तीसगढ़ में एक्टिव था और अब झारखंड में भी अपनी जड़े जमाने में जुटा हुआ था लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऑनलाइन गेम के बहाने लेते थे खाते की जानकारी

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने मामले को लेकर खुलासा किया. आरोपियों ने बताया कि वे लोग ऑनलाइन गेम खिलाने के दौरान अपने शिकार से काफी नजदीक हो जाते थे. इसके बाद दूसरे - दूसरे गेम को विदेशों से मंगाने के लिए उनके खातों के डिटेल मांग लेते थे और फिर मौका देखते ही पैसे गायब कर देते थे. रांची एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहता है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत, सात महीने की थी गर्भवती

ये भी पढ़ें: सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग की अफवाह किसने फैलाई, ट्रेन में क्या-क्या हुआ यहां जानिए

रांची: राजधानी रांची में अब छत्तीसगढ़ के साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के साइबर अपाचे के गिरोह को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों की पहचान छत्तीसगढ़ के सरजुआ जिले के रहने वाले अरमान नामदेव, करण नामदेव, ललित सोनी और और प्रत्युष श्रीवास्तव के रूप में हुई. गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से 01 लैपटॉप, 25 एटीएम, 07 चेकबुक, 24 पासबुक, 22 मोबाइल, 04 सिम, वाईफाई सहित अन्य सामान बरामद हुए. यह सभी अपराधी ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा के नाम पर ठगी कर रहे थे.

किराए के मकान से चल रहा था ठगी का काम

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिंह को मिली सूचना के बाद रांची के सदर थाना इलाके से छत्तीसगढ़ के चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार साइबर अपराधी किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे और यहां से ही ठगी के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे थे. साइबर अपराधी पिछले एक महीने से किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा खिलवा कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित ईशा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में साइबर अपराधी अपना डेरा जमा रखे थे.

जिससे सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोगो को भी अपना शिकार बना रहे थे. साइबर अपराधी सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग एप और फोन कॉल कर लोगो से ठगी कर रहे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस की टीम ने फ्लैट में छापेमारी करने पहुंची. जहां से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से 01 लैपटॉप, 25 एटीएम, 07 चेकबुक, 24 पासबुक, 22 मोबाइल, 04 सिम, वाईफाई सहित अन्य सामान बरामद हुए.

छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव था गिरफ्तार साइबर गिरोह

रांची एसएसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी पिछले एक महीने से रांची में किराए के मकान में रह रहे थे और लोगो को अपना शिकार बना रहे थे. वहीं, जांच में ये बात भी सामने आई कि ये गिरोह छत्तीसगढ़ में एक्टिव था और अब झारखंड में भी अपनी जड़े जमाने में जुटा हुआ था लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऑनलाइन गेम के बहाने लेते थे खाते की जानकारी

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने मामले को लेकर खुलासा किया. आरोपियों ने बताया कि वे लोग ऑनलाइन गेम खिलाने के दौरान अपने शिकार से काफी नजदीक हो जाते थे. इसके बाद दूसरे - दूसरे गेम को विदेशों से मंगाने के लिए उनके खातों के डिटेल मांग लेते थे और फिर मौका देखते ही पैसे गायब कर देते थे. रांची एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहता है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत, सात महीने की थी गर्भवती

ये भी पढ़ें: सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग की अफवाह किसने फैलाई, ट्रेन में क्या-क्या हुआ यहां जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.