ETV Bharat / state

रांची में कारोबारी को अगवा करने की कोशिश नाकाम, अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा - Police arrested four criminals

Four kidnappers arrested in ranchi. रांची पुलिस ने अपराधियों की नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया. पुलिस ने एक कारोबारी को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया, साथ ही सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

POLICE ARRESTED FOUR CRIMINALS
रांची पुलिस कार्यालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 1:56 PM IST

रांचीः राजधानी के किशोरगंज चौक से एक प्लाई कारोबारी का अपहरण कर भाग रही एक महिला सहित चार अपहरणकर्ताओं को रांची पुलिस ने 20 किलोमीटर तक पीछा कर धर दबोचा है. कारोबारी को भी पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

अमित गुप्ता का हुआ था अपहरण

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास रविवार की देर रात प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. जिस समय अपराधी अमित गुप्ता को जबरन अपनी कार में बिठा रहे थे, उस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में डायल 100 पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. लेकिन पुलिस के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने से पहले ही अपराधी रिंग रोड की तरफ भाग निकले थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रांची एससपी के द्वारा पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ कोतवाली डीएसपी, कोतवाली थानेदार सहित कई थानों की टीम अपहणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी.

खूब हुई लुक्काछुप्पी, धुर्वा से पकड़ाए अपराधी

रविवार की रात 10.30 बजे से लेकर रात के एक बजे तक पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच लुक्काछुप्पी चलती रही. लगभग 20 किलोमीटर तक खदेड़े जाने के बाद जब अपराधियों को लगा कि वे अब पकड़े जाएंगे, तब उन्होंने धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम वाली सड़क में अपनी कार और कारोबारी अमित गुप्ता को छोड़ भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा.

महिला सहित चार गिरफ्तार

काफी मशक्कत के बाद अमित गुप्ता को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से आजाद करवा लिया गया. अपहरणकर्ताओं के द्वारा अमित गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी. इसलिए कारोबारी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कारोबारी के अपहरण मामले में जो चार गिरफ्तार किए गए हैं उनमें विशाल, काजल, राजीव सिंह और अमरनाथ पांडेय शामिल हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक अपरहणकर्ताओं के द्वारा पैसे के लेन देन की वजह से अपहरणकांड को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः राजधानी के किशोरगंज चौक से एक प्लाई कारोबारी का अपहरण कर भाग रही एक महिला सहित चार अपहरणकर्ताओं को रांची पुलिस ने 20 किलोमीटर तक पीछा कर धर दबोचा है. कारोबारी को भी पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

अमित गुप्ता का हुआ था अपहरण

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास रविवार की देर रात प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. जिस समय अपराधी अमित गुप्ता को जबरन अपनी कार में बिठा रहे थे, उस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में डायल 100 पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. लेकिन पुलिस के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने से पहले ही अपराधी रिंग रोड की तरफ भाग निकले थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रांची एससपी के द्वारा पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ कोतवाली डीएसपी, कोतवाली थानेदार सहित कई थानों की टीम अपहणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी.

खूब हुई लुक्काछुप्पी, धुर्वा से पकड़ाए अपराधी

रविवार की रात 10.30 बजे से लेकर रात के एक बजे तक पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच लुक्काछुप्पी चलती रही. लगभग 20 किलोमीटर तक खदेड़े जाने के बाद जब अपराधियों को लगा कि वे अब पकड़े जाएंगे, तब उन्होंने धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम वाली सड़क में अपनी कार और कारोबारी अमित गुप्ता को छोड़ भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा.

महिला सहित चार गिरफ्तार

काफी मशक्कत के बाद अमित गुप्ता को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से आजाद करवा लिया गया. अपहरणकर्ताओं के द्वारा अमित गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी. इसलिए कारोबारी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कारोबारी के अपहरण मामले में जो चार गिरफ्तार किए गए हैं उनमें विशाल, काजल, राजीव सिंह और अमरनाथ पांडेय शामिल हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक अपरहणकर्ताओं के द्वारा पैसे के लेन देन की वजह से अपहरणकांड को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.