ETV Bharat / state

ब्राम्बे कॉलोनी बना चोरों का डेरा! रामगढ़ के गोला में खपा रहे थे सोने के जेवरात - Thieves arrested

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 10:11 PM IST

Police arrested five thieves. हजारीबाग में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने सफाई कर्मचारियों के लिए बनाए गए ब्राम्बे हाउस में अवैध कब्जा कर लिया था और यहीं से वारदात को अंजाम दे रहे थे.

Police arrested five thieves in Hazaribag
हजारीबाग में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

हजारीबागः नगर में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाए गए ब्राम्बे हाउस में अवैध कब्जा है और इस कॉलोनी में चोरों ने भी अपना डेरा जमा लिया है. इनके द्वारा सुरेश कॉलोनी से लेकर दीपूगढ़ा तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कोर्रा थाना की पुलिस ने 29 अगस्त को विकास नगर सारले में हुई एक चोरी की घटना के बाद खुलासा किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रभावती देवी पति स्व. नंदजी गुप्ता के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच चोरों को चोरी के समान के साथ पकड़ा. पांच में से तीन चोर ब्राम्बे कॉलोनी जबरा के हैं. इस बाबत एसपी अरविदं कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता की और विस्तार से इसकी जानकरी दी है.

Police arrested five thieves in Hazaribag
चोरी का सामान बरामद (ETV Bharat)

एसपी अरविदं कुमार सिंह ने बताया कि एसडीपीओ सदर कुमार शिवाशिष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के मदद से काण्ड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए चोरी गई जेवरात, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड अभियुक्त ईरशाद अंसारी के ब्राम्बे हाउस स्थित क्वार्टर से बरामद किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर जेवरात खरीदने वाले दुकानदार को रामगढ़ जिला के गोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी कोर्रा शमशेर सिंह, रमेश कुमार यादव, सहित अन्य शामिल रहे.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. इरशाद अंसारी उर्फ रोमियों पिता स्व. कैशर, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  2. मो. जफर हुसैन पिता मो. रकीब अंसारी, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  3. फुरकान साह पिता हदीश साह, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  4. कमल प्रसाद मेहता पिता चन्द्र प्रसाद मेहता, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  5. दीपक कुमार स्वर्णकार पिता स्व. कालीचरण स्वर्णकार गोला, रामगढ़.

शातिर चोर है ब्राम्बे निवासी इरशाद उर्फ रोमियो अंसारी

हजारीबाग एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया ब्राम्बे कॉलोनी निवासी इरशाद अंसारी शातिर चोर है. उसके खिलाफ कोर्रा थाना में दो प्राथमिकी के अलावा एक मुफ्फसिल थाना में चोरी और लूटपाट का मामला दर्ज है. वह कई बार जेल जा चुका है. वहीं साथ में गिरप्तार अन्य की भी आपराधिक रिकार्ड तलाश की जा रही है.

रामगढ़ के गोला में बेचते थे जेवरात

शातिर चोर चोरी के बाद गहने व जेवरात को पुलिस की निगाह से बचने के लिए हजारीबाग में नहीं बल्कि रामगढ़ के गोला में एक स्वर्णकार दुकान में बेचते थे. आरोपितों की निशानदेही पर दीपक कुमार स्वर्णकार पिता स्व. कालीचरण स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने जानकारी दी है कि स्वर्णकार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएंगी. एक बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार - Thieves arrested in Khunti

इसे भी पढ़े- टायर चोरी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 12 टायर व बेलोरो जब्त - one theft arrested in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- बोकारो में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

हजारीबागः नगर में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाए गए ब्राम्बे हाउस में अवैध कब्जा है और इस कॉलोनी में चोरों ने भी अपना डेरा जमा लिया है. इनके द्वारा सुरेश कॉलोनी से लेकर दीपूगढ़ा तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कोर्रा थाना की पुलिस ने 29 अगस्त को विकास नगर सारले में हुई एक चोरी की घटना के बाद खुलासा किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रभावती देवी पति स्व. नंदजी गुप्ता के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच चोरों को चोरी के समान के साथ पकड़ा. पांच में से तीन चोर ब्राम्बे कॉलोनी जबरा के हैं. इस बाबत एसपी अरविदं कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता की और विस्तार से इसकी जानकरी दी है.

Police arrested five thieves in Hazaribag
चोरी का सामान बरामद (ETV Bharat)

एसपी अरविदं कुमार सिंह ने बताया कि एसडीपीओ सदर कुमार शिवाशिष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के मदद से काण्ड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए चोरी गई जेवरात, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड अभियुक्त ईरशाद अंसारी के ब्राम्बे हाउस स्थित क्वार्टर से बरामद किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर जेवरात खरीदने वाले दुकानदार को रामगढ़ जिला के गोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी कोर्रा शमशेर सिंह, रमेश कुमार यादव, सहित अन्य शामिल रहे.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. इरशाद अंसारी उर्फ रोमियों पिता स्व. कैशर, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  2. मो. जफर हुसैन पिता मो. रकीब अंसारी, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  3. फुरकान साह पिता हदीश साह, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  4. कमल प्रसाद मेहता पिता चन्द्र प्रसाद मेहता, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
  5. दीपक कुमार स्वर्णकार पिता स्व. कालीचरण स्वर्णकार गोला, रामगढ़.

शातिर चोर है ब्राम्बे निवासी इरशाद उर्फ रोमियो अंसारी

हजारीबाग एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया ब्राम्बे कॉलोनी निवासी इरशाद अंसारी शातिर चोर है. उसके खिलाफ कोर्रा थाना में दो प्राथमिकी के अलावा एक मुफ्फसिल थाना में चोरी और लूटपाट का मामला दर्ज है. वह कई बार जेल जा चुका है. वहीं साथ में गिरप्तार अन्य की भी आपराधिक रिकार्ड तलाश की जा रही है.

रामगढ़ के गोला में बेचते थे जेवरात

शातिर चोर चोरी के बाद गहने व जेवरात को पुलिस की निगाह से बचने के लिए हजारीबाग में नहीं बल्कि रामगढ़ के गोला में एक स्वर्णकार दुकान में बेचते थे. आरोपितों की निशानदेही पर दीपक कुमार स्वर्णकार पिता स्व. कालीचरण स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने जानकारी दी है कि स्वर्णकार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएंगी. एक बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार - Thieves arrested in Khunti

इसे भी पढ़े- टायर चोरी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 12 टायर व बेलोरो जब्त - one theft arrested in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- बोकारो में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.