ETV Bharat / state

युवक पर फायर झोंकने वाले दो नाबालिग समेत पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने - Rudrapur Crime News

उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में युवक पर फायर झोंकने वाले पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है. पांचों आरोपियों ने दो नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 7:36 PM IST

Updated : May 15, 2024, 9:21 PM IST

युवक पर फायर झोंकने का मामला. (ईटीवी भारत)

रुद्रपुर: बीच बाजार युवक के साथ मारपीट करने और फायर झोंकने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा भी मिला है. इस वारदात का वीडियो भी सामने आया था.

पुलिस ने बताया कि हरप्रीत उर्फ हैप्पी निवासी शांति कालोनी ने बीती 14 मई को रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी थी. पीड़ित का आरोप था कि 11 मई को वह अपने दोस्त मोहित के साथ रेशम बड़ी की तरफ जा रहा था, तभी होली चौक रेशमबाड़ी के पास घात लगाकर बैठे दस से बारह लोगों ने अचानक उस पर तमंचा तानकर फायर कर किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया.

पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसे लात-घूसों व बेल्ट से जमकर पीटा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें एक आरोपी फायर करता भी दिखाई दे रहा है. वहीं अन्य आरोपी पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है.

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ा है. वहीं जिस तमंचे से फायर किया गया था, उसे भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोहेल, समीर और रिजवान निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर बताया. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें--

युवक पर फायर झोंकने का मामला. (ईटीवी भारत)

रुद्रपुर: बीच बाजार युवक के साथ मारपीट करने और फायर झोंकने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा भी मिला है. इस वारदात का वीडियो भी सामने आया था.

पुलिस ने बताया कि हरप्रीत उर्फ हैप्पी निवासी शांति कालोनी ने बीती 14 मई को रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी थी. पीड़ित का आरोप था कि 11 मई को वह अपने दोस्त मोहित के साथ रेशम बड़ी की तरफ जा रहा था, तभी होली चौक रेशमबाड़ी के पास घात लगाकर बैठे दस से बारह लोगों ने अचानक उस पर तमंचा तानकर फायर कर किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया.

पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसे लात-घूसों व बेल्ट से जमकर पीटा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें एक आरोपी फायर करता भी दिखाई दे रहा है. वहीं अन्य आरोपी पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है.

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ा है. वहीं जिस तमंचे से फायर किया गया था, उसे भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोहेल, समीर और रिजवान निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर बताया. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें--

Last Updated : May 15, 2024, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.