ETV Bharat / state

रिवॉल्वर का डर दिखाकर लूटी थी ज्वेलरी शॉप, पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED OF ROBBERY ARRESTED

खैरथल में ज्वेलर से लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे गहने और नकदी बरामद की गई है.

Accused of Robbery Arrested
लूट के गिरफ्तार आरोपी और जब्त माल (ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 9:05 PM IST

खैरथल: शहर में एक महीने पहले ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर को कस्बे में व्यापारी से बदमाश बंदूक की नोक पर करीब दो लाख के गहने और नकदी लूट ले गए थे.

वारदात के बाद पुलिस एक्टिव हुई और थाना पुलिस डीएसटी और विशेष टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने और सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इसके बाद सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (ETV Bharat Khairthal)

पढ़ें: लूट के इरादे से घुसे थे फैक्ट्री में, गार्ड ने विरोध किया तो कर ​दी हत्या, अब 6 आरोपी गिरफ्तार

ये हैं आरोपी: उन्होंने बताया कि लूटे गए सामान में से आरोपियों से 300.09 ग्राम सोने की बालिया, एक लाख दो हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई. आरोपी बलजीतसिंह उर्फ बल्ली (27) निवासी टिहली थाना तिजारा, धर्मेन्द्र उर्फ धारा (24) निवासी ईस्माईलपुर, अनिल कुमार (26) निवासी देवनवाडा जिला दौसा, अजय (24) निवासी कुम्हारवाटी मोहल्ला किशनगढ़बास और नितिन उर्फ लालाराम (22) निवासी मुल्या की ढाणी देवरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया है. इस मामले के खुलासे में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल स‌द्दीक खान और सत्यपाल की अहम भूमिका रही.

खैरथल: शहर में एक महीने पहले ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर को कस्बे में व्यापारी से बदमाश बंदूक की नोक पर करीब दो लाख के गहने और नकदी लूट ले गए थे.

वारदात के बाद पुलिस एक्टिव हुई और थाना पुलिस डीएसटी और विशेष टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने और सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इसके बाद सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (ETV Bharat Khairthal)

पढ़ें: लूट के इरादे से घुसे थे फैक्ट्री में, गार्ड ने विरोध किया तो कर ​दी हत्या, अब 6 आरोपी गिरफ्तार

ये हैं आरोपी: उन्होंने बताया कि लूटे गए सामान में से आरोपियों से 300.09 ग्राम सोने की बालिया, एक लाख दो हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई. आरोपी बलजीतसिंह उर्फ बल्ली (27) निवासी टिहली थाना तिजारा, धर्मेन्द्र उर्फ धारा (24) निवासी ईस्माईलपुर, अनिल कुमार (26) निवासी देवनवाडा जिला दौसा, अजय (24) निवासी कुम्हारवाटी मोहल्ला किशनगढ़बास और नितिन उर्फ लालाराम (22) निवासी मुल्या की ढाणी देवरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया है. इस मामले के खुलासे में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल स‌द्दीक खान और सत्यपाल की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.