खैरथल: शहर में एक महीने पहले ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर को कस्बे में व्यापारी से बदमाश बंदूक की नोक पर करीब दो लाख के गहने और नकदी लूट ले गए थे.
वारदात के बाद पुलिस एक्टिव हुई और थाना पुलिस डीएसटी और विशेष टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने और सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इसके बाद सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये हैं आरोपी: उन्होंने बताया कि लूटे गए सामान में से आरोपियों से 300.09 ग्राम सोने की बालिया, एक लाख दो हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई. आरोपी बलजीतसिंह उर्फ बल्ली (27) निवासी टिहली थाना तिजारा, धर्मेन्द्र उर्फ धारा (24) निवासी ईस्माईलपुर, अनिल कुमार (26) निवासी देवनवाडा जिला दौसा, अजय (24) निवासी कुम्हारवाटी मोहल्ला किशनगढ़बास और नितिन उर्फ लालाराम (22) निवासी मुल्या की ढाणी देवरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया है. इस मामले के खुलासे में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल सद्दीक खान और सत्यपाल की अहम भूमिका रही.