बहरोड़: हमीदपुर गांव में चार दिन पहले बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. कोतवाली थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी में बताया कि दो नवंबर को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि हमीदपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते लड़ाई झगड़ा हो गया.
इसमें महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए थे. इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया था, लेकिन उसी रात करीब दस बजे गंभीर रूप से घायल बस्तीराम सेन की मौत हो गई. मृतक की पुत्रवधू सविता पत्नी राकेश सेन ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को वे परिवार के साथ गोवर्धन पूजा कर रहे थे. तभी गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मेरे परिवार के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
पढ़ें: आपसी कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, माता-पिता की हालत नाजुक
मारपीट की पूरी घटना पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने प्रिंस उर्फ बुधिया, मनीष उर्फ रानी, राहुल उर्फ कालिया, गौरव और अनूप को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाएगी. पुलिस रिमांड पर लेने के बाद वारदात के काम में ली गई गाड़ी, बाइक और हथियार बरामद करेगी. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.