मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने वर्दी पहने एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. फर्जी इंस्पेक्टर लोगों पर पुलिस वर्दी का धौंस दिखा रहा था. पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर के पास से नकली पिस्तौल, नकली गोली और दो मोबाइल के अलावा पुलिस वर्दी बरामद की है.
मोतिहारी से फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार: पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित शेखपुरा गांव का रहने वाला अखिलेश यादव है. उसके वर्दी पर थ्री स्टार लगे हुए थे. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा लोगों पर धौंस दिखाने की जानकारी सुबह में मिली थी.
"सूचना मिलने के बाद उसका सत्यापन कराया गया. साथ ही आरक्षी अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई. फिर एक टीम बनाकर उसे गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. पुलिस टीम ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया."-रंजन कुमार, डीएसपी,अरेराज
नकली पिस्तौल, नकली गोली और दो मोबाइल बरामद: डीएसपी ने बताया कि शख्स यूपी पुलिस के बैच का वर्दी पहने हुआ था और उसपर थ्री स्टार था. जांच में वह फर्जी पुलिस अधिकारी निकला. गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर अखिलेश यादव मननपुर गांव में अपने फेसबुक दोस्त के घर पहुंचा था और वह लोगों को धौंस दिखाकर रुपया ऐंठने का काम कर रहा था. पिछले दो तीन दिनों से लोगों को धौंस दिखाकर उनका आर्थिक शोषण कर रहा है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने खुद को वर्ष 2009 बैच का पुलिस अधिकारी बताया,लेकिन जांच में उसका भेद खुल गया.
ये भी पढ़ें
दरभंगा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखी पुलिस की ड्यूटी, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा
'शादी करोगी हमसे', फर्जी दारोगा ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव, पोल खुली तो पहुंचा हवालात