कोडरमा: जिले के जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में बीए सेमेस्टर-3 की परीक्षा के दौरान फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक युवक पकड़ा गया है. पकड़े गए युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गई है जो कोडरमा के नवलशाही का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि कोडरमा के जेजे कॉलेज में पहली पाली में डिजिटल एजुकेशन विषय की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान परीक्षार्थी दिवाकर कुमार साव की जगह पर एमबीबीएस नीरज कुमार परीक्षा देते पकड़ा गया. जांच के बाद परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह जे जे कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया.
फर्जी रूप से परीक्षा दे रहे युवक से कोडरमा पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई. वहीं जेजे कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य के द्वारा उक्त मामले में एफआईआर दर्ज की गई. गौरतलब है कि फर्जी परीक्षार्थी के परीक्षा देने की भनक एक स्थानीय पत्रकार को मिली थी, जिसके बाद परीक्षा विभाग को सूचना मिलते ही फर्जी रूप से परीक्षा दे रहे युवक को कॉलेज के सी-5 रूम से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.
वहीं जे जे कॉलेज के प्राचार्य विमल मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि किसी छात्र की जगह पर दूसरा युवक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा है. जिसके बाद जांच की गई तो एक फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा गया है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
विकास के नाम पर खेल, जिला परिषद सदस्यों की टीम ने खोली पोल! - Land scam
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सीएसपी से निकाले पैसे, अब पहुंच गये जेल! - Cyber Crime