रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की गदरपुर थाना पुलिस ने 15 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर यूपी से स्मैक की खेप जिले में सप्लाई करने आ रहा था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति यूपी से स्मैक की खेप लेकर थाना क्षेत्र में आ रहा है. जिसपर टीम ने प्रेम नगर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया और बाइक सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.
तलाशी में शख्स के कब्जे से 151 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने तस्कर की पहचान लईक अहमद निवासी अफजलगढ़ थाना सहजाद नगर रामपुर यूपी के रूप में किया है. तस्कर ने खुलासा किया कि वह स्मैक तालकपुर रोड भोट के रहने वाले याकूब नाम के व्यक्ति से लेकर कलकत्ती के रहने वाले बलवन्त को देने जा रहा था. तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तस्कर के खिलाफ यूपी और गदरपुर में दो मुकदमे दर्ज हैं.
10 लाख की चरस बरामद: वहीं बागेश्वर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने 10 लाख रुपए से अधिक की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने मामला का खुलासा किया. बताया कि तिमिलाबगड़-कर्मी सड़क के खाईबगड़ पुल के समीप चेकिंग के दौरान टीम ने मदन सिंह (38) निवासी कपकोट को चरस के साथ गिरफ्तार किया.
आरोपी के खिलाफ कपकोट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. बरामद चरस की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम दिया है.
चमोली में चरस तस्कर गिरफ्तार: कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस और चमोली एसओजी की टीम ने 1 किलो 513 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ज्योतिर्मठ कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20/28/60 एनडीपीएस Act के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः UPCL जेई के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी के साथ चोर को दबोचा, साथी की तलाश जारी