भागलपुर: भागलपुर में हुए हत्याकांड में सीसीटीवी जांच एवं अनुसंधान सेल (DIU) की टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, रिमांड पर लिए गए अभियुक्त से अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट: दरअसल, भागलपुर पुलिस एक तरफ लोकसभा को लेकर अलर्ट है. वहीं, दूसरे तरफ अपराधकर्मी की लगातार धरपकर तेज कर दी गई है. भागलपुर पुलिस की लगातार छापेमारी सफल हो रही है. ऐसे में पुलिस ने मुख्य रूप से तकनीकी अनुसंधान सेल की मदद से भागलपुर पुलिस लगातार कांडों के उद्वेदन में जुटी हुई है.
युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि मामला बरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां 5 अप्रैल को कोइली खुटहा निवासी पवन कुमार यादव को बरगंज थाना के सूर्यलोक कॉलोनी में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस कांड के उद्वेदन में तकनीकी अनुसंधान सेल की मदद से भागलपुर पुलिस ने बांका चक्काडीह के रहने वाला दिनेश यादव का पुत्र जैकी यादव को मोबाइल और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
अभियुक्त का रहा है आपराधिक इतिहास: बताया जा रहा कि जैकी यादव पर कई थानों में केस दर्ज है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. यह जानकारी प्रेसवार्ता कर सिटी एसपी श्री राज ने दी. उन्होंने बताया कि जैकी यादव के ऊपर हत्या से संबंधित 2020 और 2022 में भी केस दर्ज किए गए हैं.
"इस मामले को डीएसपी 2 लीड कर रहे थे. उनके नेतृत्व में इसकांड का खुलासा किया गया है. मामले की जांच के बाद बात सामने आई कि पैसों की लेनदेन को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद मर्डर की घटना हुई. इस मामले में जांच अभी जारी है. इसमें अगर किसी अन्य व्यक्ति की भी संलिप्त होती है तो हम उसे जल्द पकड़ लेंगे. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है." - श्री राज, सिटी एसपी
इसे भी पढ़े- रोहतास में हत्यारा बेटा गिरफ्तार, संपत्ति की लालच में टांगी से पीट-पीटकर बाप को मार डाला