ETV Bharat / state

लूट और छिनतई को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अपराधी गिरफ्तार - Police arrested criminal - POLICE ARRESTED CRIMINAL

Action of Pakur Police. पाकुड़ पुलिस ने लुटेरे गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक वाहन भी जब्त किया गया है.

vicious-criminal-hasim-arrested-police-incident-robbery-snatching-pakur
पुलिस के गिरफ्त में शातिर अपराधी हसीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 3:08 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय में कई अपराध की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी हसीम शेख को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हसीम के पास से एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गयाहै. उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

पाकुड़ में लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश (ईटीवी भारत)

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बीते 21 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के किताझोर मोहल्ले की घटना है. जिसमें जूता व्यवसायी तारिक परवाज को चार अपराधियों ने घेर कर छिनतई का प्रयास किया था. साथ ही अपराधियों ने जूता व्यवसायी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया था. हमले में व्यवासायी जख्मी हो गए और अपराधियों ने फायरिंग भी की थी.

एसडीपीओ ने बताया कि तारिक परवाज लिखित ने शिकायत थाने में 22 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच के दौरान मंजारुल शेख नामक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस गिरोह में शामिल अन्य तीन अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस प्रयासरत थी. शातिर अपराधी हसीम अख्तर उर्फ राहुल शेख उर्फ टिंकू के झारखंड, पश्चिम बंगाल की सीमा के निकट रहने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हसीम अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि हसीम अख्तर से पूछताछ के दौरान उसने कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जबकि इस गिरोह में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार हसीम शेख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसे रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी. इस मौके पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बास्की, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, सनातन माझी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़े- लातेहार में इंटरस्टेट लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट के ट्रक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार - Interstate Robber Gang

लातेहार में नशा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 81 लाख रुपए का अफीम का डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Drug smuggling gang Latehar

लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का बोकारो पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठग गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार

पाकुड़: जिला मुख्यालय में कई अपराध की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी हसीम शेख को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हसीम के पास से एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गयाहै. उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

पाकुड़ में लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश (ईटीवी भारत)

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बीते 21 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के किताझोर मोहल्ले की घटना है. जिसमें जूता व्यवसायी तारिक परवाज को चार अपराधियों ने घेर कर छिनतई का प्रयास किया था. साथ ही अपराधियों ने जूता व्यवसायी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया था. हमले में व्यवासायी जख्मी हो गए और अपराधियों ने फायरिंग भी की थी.

एसडीपीओ ने बताया कि तारिक परवाज लिखित ने शिकायत थाने में 22 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच के दौरान मंजारुल शेख नामक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस गिरोह में शामिल अन्य तीन अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस प्रयासरत थी. शातिर अपराधी हसीम अख्तर उर्फ राहुल शेख उर्फ टिंकू के झारखंड, पश्चिम बंगाल की सीमा के निकट रहने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हसीम अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि हसीम अख्तर से पूछताछ के दौरान उसने कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जबकि इस गिरोह में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार हसीम शेख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसे रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी. इस मौके पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बास्की, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, सनातन माझी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़े- लातेहार में इंटरस्टेट लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट के ट्रक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार - Interstate Robber Gang

लातेहार में नशा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 81 लाख रुपए का अफीम का डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Drug smuggling gang Latehar

लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का बोकारो पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठग गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.