विकासनगर: देहरादून में कालसी थाना क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का छोटा भाई ही निकाला. आरोपी ने इस हत्याकांड को सुसाइड दिखाने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी ये चालाकी काम नहीं और पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर ही लिया. हत्या की वजह से पुलिस ने घर में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होना बताया है.
9 अगस्त को हुई थी हृदय प्रकाश की हत्या: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 55 साल के हृदय प्रकाश को बीती 9 अगस्त को हरबर्टपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मामला संदिग्ध होने के कारण मामला पुलिस की जानकारी में भी आ गया था. सूचना मिलते ही कालसी थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ हरबर्टपुर के निजी हॉस्पिटल में पहुंचे.
हत्या को सुसाइड दिखाने का किया प्रयास: पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि हृदय प्रकाश के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे. वहीं गले में गंभीर चोट का निशान दिखाए दे रहे थे. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हृदय प्रकाश ने कमरे में कुंडी लगाकर सुसाइड कर लिया, लेकिन पुलिस को परिजनों की बातों पर यकीन नहीं हुई है. इसके बाद पुलिस ने 10 अगस्त को फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल ग्राम भराया का निरीक्षण किया.
सूबतों को मिटाने का की कोशिश: पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जब घटनास्थल वाले कमरे में गई तो पता चला कि कमरे को धोया गया है. पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए और आगे की कार्रवाई शुरू की. 11 अगस्त को हृदय प्रकाश के बेटे दिनेश प्रकाश ने पिता की हत्या का शक जताते हुए कालसी थाने में तहरीर दी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
वारदात के दिन घर मौजूद था मृतक का भाई: मामले की जांच के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कालसी थाना प्रभारी भुवनचंद्र पुजारी को जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस ने संदिग्धों और परिजनों से जब पूछताछ की तो एक बात निकलकर सामने आई, वो ये कि वारदात के दिन घर में हृदय प्रकाश का छोटा भाई लूदर प्रकाश मौजूद था.
लूदर प्रकाश से पुलिस ने की पूछताछ: पुलिस ने 13 अगस्त को लूदर प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस के मुताबिक पहले तो लूदर प्रकाश पुलिस को इधर-उधर की बातों में घूमता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
चापड़ से रेता बड़े भाई का गला: पुलिस के मुताबिक लूदर प्रकाश ने बताय कि उसने अपने बड़ा भाई हृदय प्रकाश की चापड़ हथियार से गला रेत कर हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को निशानादेही पर वारदात में इस्तेमाल चापड़ को बरामद कर लिया है. आरोपी ने हत्या के समय पहले कपड़े भी छूपा दिए थे, उन्हें भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी का अपने बड़े भाई से अक्सर घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. 9 अगस्त को भी दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस वजह से गुस्से में आरोपी लूदर प्रकाश ने घर में रखे चापड़ से अपने सोते हुए भाई हृदय प्रकाश का गला रेत दिया था. हत्या के बाद आरोपी ने इस घटना के आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया, जिसमे वो कामयाब नहीं हो पाया.
पढ़ें---