दौसा: जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 17 वर्षीय नाबालिग को निरुद्ध किया है. दोनों पक्षों के बीच ठेकेदारी के काम को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच अलवर के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में भी विवाद हुआ था, जो बढ़ते-बढ़ते दौसा जिले में आ पहुंचा.
बता दें कि गत 27 दिसंबर को जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में रतन की थड़ी नदी की पुलिया के पास कुछ बदमाशों ने कार सवार कुछ लोगों के आगे गाड़ी लगाकर फायरिंग की थी. इससे इलाके में दहशत फैल गई थी.
पढ़ें: होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना, चारपाई पर बैठने को लेकर युवकों में हुई थी कहासुनी
अनंता रिसॉर्ट में काम को लेकर था विवाद: सैंथल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को हुई फायरिंग के मामले में आरोपी आदित्य उर्फ गोला मीना (20) पुत्र छोटे लाल मीना निवासी रेहड़िया थाना कोलवा को गिरफ्तार किया है, जबकि 17 वर्षीय बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों पक्षों का अजबगढ़ क्षेत्र में स्थित अनंता रिसॉर्ट में सिक्योरिटी और सब्जी का काम है. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव था. इसके चलते पहले भी दोनों पक्षों के बीच अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना इलाके में विवाद हो चुका है.
फायरिंग कर फरार हुए थे आरोपी: थाना प्रभारी ने बताया कि गत 27 दिसंबर को सरदार सिंह मीना पुत्र रामजीलाल मीना निवासी गोला का बास कार से अपने साथी विष्णु गुर्जर, अनिल बंजारा और रामखिलाड़ी योगी के साथ किसी रिश्तेदार से मिलकर गांव वापस जा रहा था. तभी आरोपी बिट्टू मीना, आशीष मीना निवासी सैंथल और रामजीलाल मीना, शिवप्रसाद मीना निवासी अजबगढ़ ने गाड़ी के आगे चौपहिया वाहन लगा दी. इस दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. आरोपियों ने जान बचाकर भाग रहे कार सवार युवकों के ऊपर 3 से 4 राउंड फायरिंग कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.