ETV Bharat / state

छात्रा से गैंगरेप कर ड्यूटी पर पहुंचा आरोपी अग्निवीर सैनिक, पुलिस ने सेना की मदद से किया गिरफ्तार - Gangrape in Alwar

अलवर के कठूमर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी एक अग्निवीर सैनिक निकला, जिसे पुलिस ने सेना की मदद से उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी भावेश को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.

GANGRAPE IN ALWAR
अलवर में छात्रा से गैंगरेप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 8:17 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 9:30 AM IST

अलवर में छात्रा से गैंगरेप (Etv Bharat)

अलवर. जिले के कठूमर क्षेत्र में पिछले दिनों नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले का मुख्य आरोपी अग्निवीर सैनिक भावेश निकला. पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को अपने डयूटी स्थल से सेना की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अग्निवीर सैनिक भावेश को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया. इस मामले की खास बात यह है कि भावेश गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद चुपचाप अपनी ड्यूटी पर पहुंचा और ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली. मामले की जांच के दौरान पुलिस को भावेश के गैंगरेप का मुख्य आरोपी होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और सेना की मदद से भावेश को उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया.

दोस्तों के साथ किया गैंगरेप : पुलिस के अनुसार अलवर जिले के कठूमर थाने में गत 22 जुलाई को पीड़िता ने मामला दर्ज करा आरोप लगाया कि भावेश ने उसे रात के समय फोन करके घर से बुलाया और अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया. वहां उसके दोस्त पहले से मौजूद थे. सभी ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपी पीड़िता व उसके परिजनों पर मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामले में मुख्य आरोपी भावेश पुत्र सौरभ जाट सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भावेश अग्निवीर सैनिक है और पिछले दिनों ही सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुआ था. भावेश ही इस मामले का मुख्य आरोपी है. भावेश ने ही पीड़िता को फोन किया था. वह पीड़िता से फोन पर बात करता था. बाद में पुलिस ने सेना से सम्पर्क कर भावेश को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. कठूमर के डीएसपी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि गैंगरेप की यह घटना गत 14 जुलाई को घटित हुई, पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद सेना की मदद से आरोपी को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : दौसा में दुष्कर्म के तीन मामले दर्ज, पुलिस कर रही मामलों को छुपाने का काम, आरोपियों के नाम रखे जा रहे गुप्त - Rape cases are increasing in Dausa

सेना के अधिकारियों की मदद से पकड़ा गया भावेश : अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और उनकी मदद से भावेश पकड़ा गया है. भावेश को सेना के अधिकारियों ने उत्तराखंड में पकड़ा. गैंगरेप की घटना के बाद वह अपनी ड्यूटी पर चला गया. भावेश को गिरफ्तार करने के लिए अलवर पुलिस उत्तराखंड पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद सेना को मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी और बाद में भावेश के खिलाफ सेना द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई थी मदद की गुहार : गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. पीड़िता ने पत्र में बताया कि आरोपी प्रदेश सरकार में एक मंत्री के नाम पर धमकी देकर पीड़िता पर दबाव बना रहे थे. इस कारण पीड़िता ने मामले में अलवर एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

अलवर में छात्रा से गैंगरेप (Etv Bharat)

अलवर. जिले के कठूमर क्षेत्र में पिछले दिनों नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले का मुख्य आरोपी अग्निवीर सैनिक भावेश निकला. पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को अपने डयूटी स्थल से सेना की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अग्निवीर सैनिक भावेश को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया. इस मामले की खास बात यह है कि भावेश गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद चुपचाप अपनी ड्यूटी पर पहुंचा और ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली. मामले की जांच के दौरान पुलिस को भावेश के गैंगरेप का मुख्य आरोपी होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और सेना की मदद से भावेश को उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया.

दोस्तों के साथ किया गैंगरेप : पुलिस के अनुसार अलवर जिले के कठूमर थाने में गत 22 जुलाई को पीड़िता ने मामला दर्ज करा आरोप लगाया कि भावेश ने उसे रात के समय फोन करके घर से बुलाया और अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया. वहां उसके दोस्त पहले से मौजूद थे. सभी ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपी पीड़िता व उसके परिजनों पर मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामले में मुख्य आरोपी भावेश पुत्र सौरभ जाट सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भावेश अग्निवीर सैनिक है और पिछले दिनों ही सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुआ था. भावेश ही इस मामले का मुख्य आरोपी है. भावेश ने ही पीड़िता को फोन किया था. वह पीड़िता से फोन पर बात करता था. बाद में पुलिस ने सेना से सम्पर्क कर भावेश को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. कठूमर के डीएसपी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि गैंगरेप की यह घटना गत 14 जुलाई को घटित हुई, पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद सेना की मदद से आरोपी को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : दौसा में दुष्कर्म के तीन मामले दर्ज, पुलिस कर रही मामलों को छुपाने का काम, आरोपियों के नाम रखे जा रहे गुप्त - Rape cases are increasing in Dausa

सेना के अधिकारियों की मदद से पकड़ा गया भावेश : अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और उनकी मदद से भावेश पकड़ा गया है. भावेश को सेना के अधिकारियों ने उत्तराखंड में पकड़ा. गैंगरेप की घटना के बाद वह अपनी ड्यूटी पर चला गया. भावेश को गिरफ्तार करने के लिए अलवर पुलिस उत्तराखंड पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद सेना को मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी और बाद में भावेश के खिलाफ सेना द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई थी मदद की गुहार : गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. पीड़िता ने पत्र में बताया कि आरोपी प्रदेश सरकार में एक मंत्री के नाम पर धमकी देकर पीड़िता पर दबाव बना रहे थे. इस कारण पीड़िता ने मामले में अलवर एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Aug 2, 2024, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.