नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले दो शातिरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह रेक्टिफायर और घटना में इस्तेमाल स्कूटी व वॉयर कटर आदि सामान बरामद हुआ है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मोबाइल टावरों में चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थीं. इसके बाद गिरोह को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई थी.
बुधवार को सूचना के आधार पर गांव सोरखा से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों पहचान कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के गांव नगला चरणदास के शिवलोक तिवारी और ब्रजेश नायक के रूप में हुई. पूछताछ में पता चला कि ये लोग मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते हैं. इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
लूट की झूठी कहानी रची: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में बुधवार को कंट्रोल रूम से करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की सूचना मिली, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और टीम बना कर मामले की जांच शुरू की. पीड़ित से जब पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की, तो पीड़ित हर बार बयान बदलने लगा. इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सारा राज खुल गया. दरअसल कॉलर कंपनी का पैसा हड़पना चाहता था, जिसके लिए उसने झूठी कहानी बनाई थी. पुलिस ने उसे डी पार्क गेट के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, गाजियाबाद के नंदग्राम का अनुज सहलोत नॉस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की खोड़ा ब्रांच में काम करता है. बुधवार को उसने अपनी कंपनी से पैसे लिए और सेक्टर-62 स्थित डिर्वट कंपनी के कार्यालय में जमा करने के लिए निकला. मन में लालच आने के बाद अनुज ने रकम बड़ा डी पार्क में छुपा दी. योजना के तहत उसने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: चाचा-भतीजी के बीच अवैध संबंध के शक में भाई और पिता ने की दोनों की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उसने पुलिस को बताया कि जब वह रकम लेकर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश और हथियार के बल पर उसके एक लाख 45 हजार 970 रुपये लूट कर फरार हो गए. बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शिकायतकर्ता पर शक हुआ. फिर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई है. अनुज की निशानदेही पर पुलिस ने पैसे बरामद कर लिए. इस बारे में संबंधित कंपनी प्रबंधन को भी जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करता था लूटपाट