ETV Bharat / state

लोकलाज के कारण दुष्कर्म की घटना पर चुप रहा परिवार, दूसरी बार भी हुई कोशिश तो की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार - RAPE IN PALAMU

पलामू में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लोक-लाज के कारण परिजनों ने पहली बार में शिकायत नहीं की थी.

Rape in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 7:03 AM IST

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद लोक-लाज के कारण परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. पुलिस की जांच में परिजनों ने इसका खुलासा किया है. जब आरोपी दूसरी बार नाबालिग को उठाने की कोशिश की, तब जाकर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी और पीड़िता एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना 30 अक्टूबर की है. आरोपी पीड़िता को उसके घर से उठाकर ले गया, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन लोक लाज के कारण परिजन पूरे मामले में चुप रहे. बाद में आरोपी दूसरी बार भी पीड़िता के घर पहुंचा और उस उठाने की कोशिश की. जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पाटन थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. दुष्कर्म की घटना के बाद परिजनों ने किन्हीं कारणों से पूरे मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. आरोपी ने दूसरी बार भी दुष्कर्म की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने पूरे मामले में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दूसरी बार बाइक से पीड़िता के घर गया था और उसका अपहरण करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें:

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद लोक-लाज के कारण परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. पुलिस की जांच में परिजनों ने इसका खुलासा किया है. जब आरोपी दूसरी बार नाबालिग को उठाने की कोशिश की, तब जाकर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी और पीड़िता एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना 30 अक्टूबर की है. आरोपी पीड़िता को उसके घर से उठाकर ले गया, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन लोक लाज के कारण परिजन पूरे मामले में चुप रहे. बाद में आरोपी दूसरी बार भी पीड़िता के घर पहुंचा और उस उठाने की कोशिश की. जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पाटन थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. दुष्कर्म की घटना के बाद परिजनों ने किन्हीं कारणों से पूरे मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. आरोपी ने दूसरी बार भी दुष्कर्म की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने पूरे मामले में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दूसरी बार बाइक से पीड़िता के घर गया था और उसका अपहरण करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें:

टॉफी का लालच देकर वारदात, 72 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, शिकंजे में दो आरोपी

गोड्डा में आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.