चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक कार्रवाई कर 35 लाख रुपए की अफीम बरामद की. आरोपी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा कर यह अफीम ले जा रहा था, लेकिन नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पारसोली थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि आरोपी अफीम कहां से लेकर आ रहा था और इसकी सप्लाई कहां करनी थी. पुलिस इस सप्लाई चैन का पता लगाने के प्रयासों में है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजपुरा रतनपुरा रोड पर नाकाबंदी की गई थी.
पढ़ें: अलवर में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान एक व्यक्ति ने रतनपुरा मोड़ पर पुलिस को देखकर अपनी बाइक वापस घुमा ली और भागने लगा. पुलिस टीम में मौजूद सहायक उप निरीक्षक भवानी सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, गिरिराज और हर दीनाराम ने पीछा कर बाइक सवार को दबोच लिया. उसने अपना नाम साडास थाना अंतर्गत तुम्बडिया निवासी शंभू लाल पुत्र लालू बैरवा बताया है. पुलिस को उस पर शक हुआ. उसके पास संदिग्ध पदार्थ होने की आशंका पर बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे 3 किलो 800 ग्राम अफीम पाई गई. अफीम सहित बाइक एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.