रामनगर: कोतवाली पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. रामनगर कोतवाली पुलिस ने देर रात नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर पहाड़ों से मैदानी क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 450 ग्राम चरस बरामद की गई है.
चरस तस्कर पकड़ा गया: 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने का वादा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा भी लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
450 ग्राम चरस पकड़ी गई: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जितेंद्र सिंह बोरा निवासी ग्राम तल्ला सल्ट जिला अल्मोड़ा को 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है.
एक महीने में पकड़े गए नशा तस्कर: पिछले एक माह में रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें 40 नशे के इंजेक्शन व 26 किलो गांजा के साथ 2 अभियुक्तों से गिरफ्तार जा चुका है. आज यह तीसरा मामला है, जिसमें 450 ग्राम चरस बरामद की गई है. पकड़े गए नशे की कीमत 1 लाख से ऊपर की है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में सैलून चलाने वाले रुड़की के दो भाई सिर्फ 2 साल में बन गए करोड़ों के मालिक! जानें इसके पीछे का खेल