ETV Bharat / state

ऐसे लोगों से रहे सावधान! वरना आपके घर में भी हो सकती है चोरी, पुलिस ने की अपील - increasing theft In Ranchi

Increasing theft In Ranchi. रांची में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. इन चोरियों में एक खास तरह का पैटर्न नजर आ रहा है. इसे देखते हुए रांची एसएसपी ने लोगों से ऐसे लोगों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है.

increasing theft In Ranchi
increasing theft In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 6:30 PM IST

रांची एसएसपी चंदन सिन्हा का बयान

रांची: राजधानी रांची में चोर आतंक मचा रहे हैं, अचानक से ही रांची में चोरों का आतंक कायम हो गया है. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, पहले उसकी रेकी की गई थी. रेकी करने के लिए एसी मिस्त्री, बिजली मिस्त्री बनकर, यहां तक की बच्चों के साथ भीख मांगने का बहाना करके भी घरों की रेकी की गई.

पुलिस ने जारी किया अलर्ट
हाल के दिनों में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा भी पुलिस के द्वारा किया गया है, जिसमे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हाल के दिनों में जो भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं उनमें चोरी करने वाला शख्स किसी न किसी रूप वारदात वाले घर के अंदर जा चुका था. चोरी करने के लिए बाकायदा घरों की पूरी रेकी की गई थी. इसके लिए चोर गिरोह के सदस्य घरों में कभी एसी मैकेनिक बनकर गए तो कई घरों में पेंट-पोचारा वाले मजदूर बन कर. कुछ जगहों पर तो रेकी के लिए महिलाओं का भी इस्तेमाल किया गया. महिलाओं का इस्तेमाल मासूम बच्चों के साथ भीख मांगने के लिए भेज घर की रेकी के लिए किया गया.

काम करने के दौरान घर का कर लिया मुआयना

रांची के सदर, हिंदीपिढ़ी और रातू इलाके में पिछले दो हफ्ते के दौरान क्रमशः 15 लाख, 20 लाख और 40 लाख मूल्य के गहने और दूसरे घरेलू सामान की चोरी की गई थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि सदर वाले चोरी को अंजाम देने के लिए महिला ने बच्चे के साथ भीख मांगने के बहाने घर की रेकी की थी, हिंदपीढ़ी वाले मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने एसी मैकेनिक बन घर का रेकी किया. रातू वाले मामले में पेंटर बन कर चोरों ने रेकी किया था. इन तीनों कांडों का पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस ने की सावधान रहने की अपील

रांची पुलिस प्रयास कर चोरी की वारदातों को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है उसमें गृह मालिकों को भी सावधान रहने की भी अपील की है. रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पहले तो लोग अपने घर मे किसी तरह का काम अपने पहचान के मैकेनिक से करवाएं और अगर अचानक मैकेनिक की जरूरत पड़ जाए तो काम करवाने से पहले मैकेनिक की पूरी जानकारी जरूर लें. बेहतर यह होगा कि उनका पहचान पत्र भी लिया जाए. वहीं हाल के दिनों में महिलाओं का इस्तेमाल कर भी घरों की रेकी करवा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे महिलाओं को लेकर भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी महिलाओं के प्रति बहुत ज्यादा दया का भाव नहीं दिखानी चाहिए.

पुलिस को दे सूचना

हाल के दिनों में जितने भी घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उनमें से कुछ को छोड़ दें तो सभी घरों में ताला बंदकर गृह स्वामी किसी दूसरे शहर गए हुए थे. ऐसे मामलों में कमी आए इसके लिए एसएसपी रांची ने लोगो से अपील की है कि वे अपने नजदीकी थाने में इसकी सूचना जरूर दें, ताकि पुलिस की गश्ती दल ऐसे घरों पर नजर रख सके.

ये भी पढ़ें:

सावधान! धनबाद में घूम रहा है एटीएम से पैसे उड़ाने वाले अपराधियों का सिंडिकेट, मशीन से करते हैं छेड़छाड़

मैकेनिक बन घर का एसी ठीक किया और फिर उड़ा ले गए लाखों के जेवरात, दो गिरफ्तार

दुमका के बनवारा पंचायत भवन में चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

धनबाद में वकील के घर चोरी, स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति ले गए चोर

रांची एसएसपी चंदन सिन्हा का बयान

रांची: राजधानी रांची में चोर आतंक मचा रहे हैं, अचानक से ही रांची में चोरों का आतंक कायम हो गया है. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, पहले उसकी रेकी की गई थी. रेकी करने के लिए एसी मिस्त्री, बिजली मिस्त्री बनकर, यहां तक की बच्चों के साथ भीख मांगने का बहाना करके भी घरों की रेकी की गई.

पुलिस ने जारी किया अलर्ट
हाल के दिनों में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा भी पुलिस के द्वारा किया गया है, जिसमे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हाल के दिनों में जो भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं उनमें चोरी करने वाला शख्स किसी न किसी रूप वारदात वाले घर के अंदर जा चुका था. चोरी करने के लिए बाकायदा घरों की पूरी रेकी की गई थी. इसके लिए चोर गिरोह के सदस्य घरों में कभी एसी मैकेनिक बनकर गए तो कई घरों में पेंट-पोचारा वाले मजदूर बन कर. कुछ जगहों पर तो रेकी के लिए महिलाओं का भी इस्तेमाल किया गया. महिलाओं का इस्तेमाल मासूम बच्चों के साथ भीख मांगने के लिए भेज घर की रेकी के लिए किया गया.

काम करने के दौरान घर का कर लिया मुआयना

रांची के सदर, हिंदीपिढ़ी और रातू इलाके में पिछले दो हफ्ते के दौरान क्रमशः 15 लाख, 20 लाख और 40 लाख मूल्य के गहने और दूसरे घरेलू सामान की चोरी की गई थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि सदर वाले चोरी को अंजाम देने के लिए महिला ने बच्चे के साथ भीख मांगने के बहाने घर की रेकी की थी, हिंदपीढ़ी वाले मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने एसी मैकेनिक बन घर का रेकी किया. रातू वाले मामले में पेंटर बन कर चोरों ने रेकी किया था. इन तीनों कांडों का पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस ने की सावधान रहने की अपील

रांची पुलिस प्रयास कर चोरी की वारदातों को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है उसमें गृह मालिकों को भी सावधान रहने की भी अपील की है. रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पहले तो लोग अपने घर मे किसी तरह का काम अपने पहचान के मैकेनिक से करवाएं और अगर अचानक मैकेनिक की जरूरत पड़ जाए तो काम करवाने से पहले मैकेनिक की पूरी जानकारी जरूर लें. बेहतर यह होगा कि उनका पहचान पत्र भी लिया जाए. वहीं हाल के दिनों में महिलाओं का इस्तेमाल कर भी घरों की रेकी करवा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे महिलाओं को लेकर भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी महिलाओं के प्रति बहुत ज्यादा दया का भाव नहीं दिखानी चाहिए.

पुलिस को दे सूचना

हाल के दिनों में जितने भी घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उनमें से कुछ को छोड़ दें तो सभी घरों में ताला बंदकर गृह स्वामी किसी दूसरे शहर गए हुए थे. ऐसे मामलों में कमी आए इसके लिए एसएसपी रांची ने लोगो से अपील की है कि वे अपने नजदीकी थाने में इसकी सूचना जरूर दें, ताकि पुलिस की गश्ती दल ऐसे घरों पर नजर रख सके.

ये भी पढ़ें:

सावधान! धनबाद में घूम रहा है एटीएम से पैसे उड़ाने वाले अपराधियों का सिंडिकेट, मशीन से करते हैं छेड़छाड़

मैकेनिक बन घर का एसी ठीक किया और फिर उड़ा ले गए लाखों के जेवरात, दो गिरफ्तार

दुमका के बनवारा पंचायत भवन में चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

धनबाद में वकील के घर चोरी, स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति ले गए चोर

Last Updated : Mar 14, 2024, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.