रांचीः किसानों के आंदोलन के समर्थन में बुलाए गए देशव्यापी बंद को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हालांकि राजधानी रांची सहित झारखंड के दूसरे जिलों में बंद का कोई विशेष असर नजर नहीं आया. हालांकि बंद को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आई.
भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट
देशव्यापी बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची में बंद को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक फोर्स की तैनाती की गई है. इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बंद को देखते हुए गुरुवार को ही शहरभर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी.सभी थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. हालांकि राजधानी रांची में बंद का कोई विशेष असर नजर नहीं आया है. इसके बावजूद पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.
स्कूल-कॉलेज खुले रहे, कार्यालयों में भी असर नहीं
राजधानी रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में भी बंद के ऐलान के बावजूद स्कूल-कॉलेज और निजी के साथ-साथ सरकारी कार्यालय भी पहले की तरह ही खुले रहे. बंद को लेकर किसी भी स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल बंद की घोषणा नहीं की गई थी.
बसों के परिचालन पर थोड़ा असर
जानकारी के अनुसार भारत बंद के ऐलान की वजह से बसों के परिचालन पर थोड़ा असर पड़ा है. पूर्व से ही लोगों को यह आशंका थी कि बंद प्रभावशाली होगा, इसलिए यात्री अपने घरों से यात्रा के लिए नहीं निकलें. जिसकी वजह से कई लंबी दूरी की बसें नहीं चली.
कई जगह शांतिपूर्ण प्रदर्शन
किसानों के आंदोलन के समर्थन में राजधानी रांची में भी कई जगह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए गए. हालांकि पुलिस ने कहीं भी किसी भी बंद समर्थक को दुकानों को बंद करवाने नहीं दिया. रांची एसएसपी ने बंद समर्थकों को साफ-साफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की हिदायत दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर कहीं भी तोड़फोड़ किया गया तो पुलिस कानूनी रूप से निपटेगी.
ये भी पढ़े-