पाकुड़: जिले में अवैध तरीके से लॉटरी की छपाई और सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने छापेमारी की. जहां छापेमारी के दौरान कोई भी कारोबारी नहीं पाया गया. हालांकि ठिकाने से पुलिस को लॉटरी, कंप्यूटर, प्रिंटर और कटिंग मशीन मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में अवैध तरीके से लॉटरी की छपाई कर सप्लाई करने का धंधा जोरशोर से चल रहा था. इस बीच अवैध धंधे को लेकर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी.
इसके बाद एक पुलिस टीम गठित की गई और फिर ठिकाने पर छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान सभी कारोबारी मौके से फरार हो गया. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सिंधीपाड़ा मोहल्ले में एक किराए के मकान में कुछ लोग रेलवे कर्मी बताकर रह रहा था और वहां लॉटरी छपाई कर सप्लाई करने का काम किया जा रहा था. मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.
थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में कई सामान एवं लॉटरी जब्त किया गया. जबकि सभी लॉटरी कारोबारी मौके से फरार हो गए. थाना में राहुल मंडल सहित अन्य 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि मुख्य सरगना राहुल मंडल है जो काफी दिनों से लॉटरी का कारोबार कर रहा और कुछ दिनों से यहां लॉटरी छपाई कर सप्लाई का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, एचईसी डायरेक्टर कार्यालय का किया घेराव
ये भी पढ़ें: चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर