ETV Bharat / state

क्रिकेटर बनकर जुआरियों के बीच पहुंची पुलिस, दांव लगाते ही 52 परी के दीवाने हुए अरेस्ट - Police Action Against Gambler - POLICE ACTION AGAINST GAMBLER

Gambler arrested in Mandir Hasaud मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जुआरियों को दबोचने के लिए पुलिस ने फिल्मी तरीका अपनाया. पुलिस की टीम ने एक साथ सभी को पकड़ने के लिए क्रिकेट ड्रेस पहना.इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया.

police action in disguise of cricketer
क्रिकेटर बनकर जुआरियों के बीच पहुंची पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 5:38 PM IST

रायपुर : मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा है. इस कार्रवाई में खास बात ये रही कि आरोपी क्रिकेट टूर्नामेंट वाली जगह पर महफिल सजाकर 52 परियों का गेम कर रहे थे.पुलिस को जब मुखबिर ने सूचना दी तो पुलिस भी मुस्तैद हुई.इसके बाद प्लान बनाकर क्रिकेटर के भेष में मौके पर पहुंची ताकि एक भी खिलाड़ी भाग ना पाए. जब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो चारों ओर से आरोपियों को घेरकर रेड मारी. पुलिस ने चंदखुरी के कोल्हान नाला के पास दबिश देकर 15 जुआरियों को अरेस्ट कर लिया.

Gambler arrested in Mandir Hasaud
दांव लगाते ही 52 परी के दीवाने हुए अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्रिकेटर बनकर पहुंची पुलिस : जुआरियों की कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 23 हजार 200 रुपए नगद बरामद किया. इसके साथ ही 3 कार 5 मोटरसाइकिल 17 मोबाइल फोन और ताश की पत्ती भी जब्त की है. इसके साथ ही जिले के एसएसपी ने अवैध रूप से जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाने के थाना प्रभारियों को दिए हैं. मंदिर हसौद पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की है.ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "मुखबिर से चंदखुरी के कोल्हान नाला के पास जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर जुआरियों के बीच टीम पहुंची और जुआ खेलने बैठ गए.

Gambler arrested in Mandir Hasaud
आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

''पुलिस ने घेराबंदी करके इन 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद रुपये, दुपहिया वाहन और ताश की पत्ती बरामद की है. इन जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा के साथ ही अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है.''- कीर्तन राठौड़, एएसपी



कौन कहां का है जुआरी : पकड़े गए जुआरियों में 14 आरोपी रायपुर और 1 आरोपी बलौदाबाजार का है. रायपुर के जुआरियों में रिंकू सिसोदिया, सचिन जैन, राधेश्याम यादव, हेमंत साहू, डकवरनाथ, धृत लहरे ,राजू साहू, शुभम साहू, रामायण सिंह, मोहित मनहरे, महेश्वर निषाद, बलराम कोसरिया, दीपक कोसले, कांता वर्मा, लक्ष्मीकांत वर्मा और बलौदा बाजार का जुआरी ईश्वर दास मानिकपुरी है.


महादेव सट्टा एप केस में निलंबित आरक्षक भीम सिंह हुआ बर्खास्त
महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट


रायपुर : मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा है. इस कार्रवाई में खास बात ये रही कि आरोपी क्रिकेट टूर्नामेंट वाली जगह पर महफिल सजाकर 52 परियों का गेम कर रहे थे.पुलिस को जब मुखबिर ने सूचना दी तो पुलिस भी मुस्तैद हुई.इसके बाद प्लान बनाकर क्रिकेटर के भेष में मौके पर पहुंची ताकि एक भी खिलाड़ी भाग ना पाए. जब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो चारों ओर से आरोपियों को घेरकर रेड मारी. पुलिस ने चंदखुरी के कोल्हान नाला के पास दबिश देकर 15 जुआरियों को अरेस्ट कर लिया.

Gambler arrested in Mandir Hasaud
दांव लगाते ही 52 परी के दीवाने हुए अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्रिकेटर बनकर पहुंची पुलिस : जुआरियों की कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 23 हजार 200 रुपए नगद बरामद किया. इसके साथ ही 3 कार 5 मोटरसाइकिल 17 मोबाइल फोन और ताश की पत्ती भी जब्त की है. इसके साथ ही जिले के एसएसपी ने अवैध रूप से जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाने के थाना प्रभारियों को दिए हैं. मंदिर हसौद पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की है.ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "मुखबिर से चंदखुरी के कोल्हान नाला के पास जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर जुआरियों के बीच टीम पहुंची और जुआ खेलने बैठ गए.

Gambler arrested in Mandir Hasaud
आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

''पुलिस ने घेराबंदी करके इन 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद रुपये, दुपहिया वाहन और ताश की पत्ती बरामद की है. इन जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा के साथ ही अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है.''- कीर्तन राठौड़, एएसपी



कौन कहां का है जुआरी : पकड़े गए जुआरियों में 14 आरोपी रायपुर और 1 आरोपी बलौदाबाजार का है. रायपुर के जुआरियों में रिंकू सिसोदिया, सचिन जैन, राधेश्याम यादव, हेमंत साहू, डकवरनाथ, धृत लहरे ,राजू साहू, शुभम साहू, रामायण सिंह, मोहित मनहरे, महेश्वर निषाद, बलराम कोसरिया, दीपक कोसले, कांता वर्मा, लक्ष्मीकांत वर्मा और बलौदा बाजार का जुआरी ईश्वर दास मानिकपुरी है.


महादेव सट्टा एप केस में निलंबित आरक्षक भीम सिंह हुआ बर्खास्त
महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.