धनबाद: जिले के जीटी रोड से तस्करी किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप ट्रक से बरामद की है. मौके पर ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बड़ी बात यह है कि अवैध शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज ने नए तरीके के हथकंडे अपनाए थे. लेकिन धंधेबाजों के शातिराना तरीके पर पुलिस ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है.
दरअसल, पुलिस ने गोविंदपुर जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा. जांच पड़ताल के दौरान शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है. ट्रक में करीब 50 लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब लोड थे. चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. गिरफ्तार ड्राइवर का नाम बलवीर सिंह है.
नीचे शराब और ऊपर मूढ़ी की बोरी
ट्रक की शुरुआती चेकिंग के दौरान पुलिस को लगा कि मूढ़ी और कुरकुरे लोड है. लेकिन सघनता पूर्वक जांच करने पर पता चला कि नीचे में अंग्रेजी शराब की पेटियां पड़ी हुई हैं. तस्कर नीचे 295 शराब की पेटी लोड कर ऊपर से 12 बोरी मूढ़ी और 81 बोरी कुरकुरे से ढंककर ले जा रहे थे. ऊपर से जब मूढ़ी और कुरकुरे की बोरी हटाई तो नीचे शराब होने का खुलासा हुआ.
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जीटी रोड पर गोविंदपुर में वाहन चेकिंग लगाई गई. डीएसपी शंकर कामती के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें करीब 50 लाख के अवैध अंग्रेजी शराब लोड थे. ड्राइवर बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक जब्त कर थाना लाया गया है. शराब की यह बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की आड़ में अवैध शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार
हरियाणा से झारखंड लाई जा रही थी अवैध शराब, लातेहार पुलिस ने किया जब्त
घने जंगल में चल रहा था अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा, ड्रोन कैमरे की मदद से हुआ खुलासा