वाराणसी : मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास मंगलवार को अपने परिवार के साथ धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में पहुंचे. अंतरराष्ट्रीय बाबतपुर हवाई अड्डा पर उतरने के बाद कुमार विश्वास परिवार के साथ सीधे बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे. यहां पर पूरे विधि विधान से बाबा काल भैरव का आरती उतारी और परिवार के साथ दर्शन पूजन किए.
बता दें, बाबा काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है और काशी आने पर सबसे पहले बाबा काल भैरव के दर्शन करने से हर प्रकार की काम सफल होते हैं. यही वजह है कि कुमार विश्वास सबसे पहले बाबा काल भैरव के मंदिर में पहुंचे. बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास सपरिवार बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.
वहां परिवार के साथ आदि देवों का दर्शन पूजन और अभिषेक किया. इस दौरान सोशल मीडिया पर अपना फोटो अपलोड किया. इसमें उन्होंने कहा कि आज बाबा विश्वनाथ का परिवार के साथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
कुमार विश्वास बाबा काल भैरव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद संकट मोचन मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा संकट मोचन के दरबार में माथा ठेका और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान कुमार विश्वास मीडिया से बचते रहे और धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा किया.
यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास बोले- अयोध्या में तैयार हुआ था पहला मानव, यहां आना किसी मोक्ष से कम नहीं