ETV Bharat / state

पीएमश्री स्कूल सूरजपुर में वैकेंसी, शिक्षक और प्रशिक्षक के पदों पर हो रही बहाली

पीएश्री स्कूल सूरजपुर में समग्र शिक्षा अतंर्गत भर्तियां निकाली गई हैं. नौकरी की इच्छा रखने वालों को 27 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा.

PMSHREE SCHOOL SURAJPUR BHARTI 2024
शिक्षक और प्रशिक्षक के पदों पर हो रही बहाली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 5:03 PM IST

सूरजपुर: पीएमश्री स्कूल सूरजपुर में योग, खेल शिक्षक और प्रशिक्षक की तत्काल जरुरत है. आवेदन पत्र में मांगे गए डिग्री और अनुभव को जो भी पूरा करते हैं वो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख समग्र शिक्षा विभाग ने 24 अक्टूबर 2024 रखा है. विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कुल सात पदों पर भर्तियां होनी है. वेतन के तौर पर 10 हजार दिए जाएंगे.

सात पदों के लिए निकली भर्तियां: विभाग की और से कहा गया है कि आवेदक के पास बी.पी.ईडी की डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए. आवदेकों से कहा गया है कि वो आवेदन के लिए ऑफलाइन तरीका इस्तेमाल करें. आदवेदक ज्यादा जानकारी के लिए surajpur.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया: आवेदक को सरकारी डाक के जरिए अपना आवेदन बताए गए पते पर भेजना है. आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुक्ल का भुगतान भी बताए गए नियमों के मुताबिक करना है. फॉर्म भरने के बाद उसकी एक कॉपी जरुर आवेदन अपने पास रखें. 27 अक्टूबर के बाद मिले आवेदन पत्रों पर विभाग विचार नहीं करेगा. तय समय में मिले आवेदनों को ही विभाग स्वीकार करेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • विभाग के वेबसाइट surajpur.gov.in जाकर लॉगिन करें.
  • पीएमश्री स्कूल सूरजपुर भर्ती विज्ञापन को डाऊनलोड करें.
  • बताए गए नियमों के मुताबिक फॉर्म को भरें.
  • मांग गई सभी जानकारी को फिलअप करें.
  • हस्ताक्षर युक्त फोटो और डिग्री की कॉपी अटैच करें.
  • सरकारी डाक से ही आवेदन भेजें.
सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर, बलौदाबाजार, नारायणपुर और सुकमा में वैकेंसी
बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियां, कांकेर में ड्राइवर तो कोंडागांव मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में बंपर भर्ती
कोंडागांव में जॉब का जोरदार मौका, यहां करें अप्लाई

सूरजपुर: पीएमश्री स्कूल सूरजपुर में योग, खेल शिक्षक और प्रशिक्षक की तत्काल जरुरत है. आवेदन पत्र में मांगे गए डिग्री और अनुभव को जो भी पूरा करते हैं वो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख समग्र शिक्षा विभाग ने 24 अक्टूबर 2024 रखा है. विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कुल सात पदों पर भर्तियां होनी है. वेतन के तौर पर 10 हजार दिए जाएंगे.

सात पदों के लिए निकली भर्तियां: विभाग की और से कहा गया है कि आवेदक के पास बी.पी.ईडी की डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए. आवदेकों से कहा गया है कि वो आवेदन के लिए ऑफलाइन तरीका इस्तेमाल करें. आदवेदक ज्यादा जानकारी के लिए surajpur.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया: आवेदक को सरकारी डाक के जरिए अपना आवेदन बताए गए पते पर भेजना है. आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुक्ल का भुगतान भी बताए गए नियमों के मुताबिक करना है. फॉर्म भरने के बाद उसकी एक कॉपी जरुर आवेदन अपने पास रखें. 27 अक्टूबर के बाद मिले आवेदन पत्रों पर विभाग विचार नहीं करेगा. तय समय में मिले आवेदनों को ही विभाग स्वीकार करेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • विभाग के वेबसाइट surajpur.gov.in जाकर लॉगिन करें.
  • पीएमश्री स्कूल सूरजपुर भर्ती विज्ञापन को डाऊनलोड करें.
  • बताए गए नियमों के मुताबिक फॉर्म को भरें.
  • मांग गई सभी जानकारी को फिलअप करें.
  • हस्ताक्षर युक्त फोटो और डिग्री की कॉपी अटैच करें.
  • सरकारी डाक से ही आवेदन भेजें.
सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर, बलौदाबाजार, नारायणपुर और सुकमा में वैकेंसी
बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियां, कांकेर में ड्राइवर तो कोंडागांव मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में बंपर भर्ती
कोंडागांव में जॉब का जोरदार मौका, यहां करें अप्लाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.