जबलपुर। कटनी के हेड कांस्टेबल ललित राय का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होकर जबलपुर के एपेक्स अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घायल उनका हालचाल जाना. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मंत्री राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल को जबलपुर से भोपाल एम्स के लिए एयर लिफ्ट कराया है. मंत्री राकेश सिंह ने उम्मीद जताई है कि घायल हेड कांस्टेबल समय पर भोपाल एम्स पहुंचेगे और इलाज शुरू हो जाएगा.
सड़क हादसे में घायल हुए हेड कांस्टेबल
बता दें कि एसटीएफ के हेड कांस्टेबल ललित राय दो दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे. वह अपनी सरकारी गाड़ी बोलेरो से जा रहे थे. इसी दौरान एक टक्कर हुई, जिसमें ललित राय को गंभीर चोटें आईं. उन्हें कटनी से जबलपुर इलाज के लिए लाया गया. यहां एपेक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है लेकिन उन्हें और बेहतर इलाज के लिए भोपाल एम्स भेजा जा रहा है. बीते दिनों राज्य सरकार ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की थी. इस एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए ही ललित राय को जबलपुर से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया.
एयर एंबुलेंस का लाभ कैसे लें
- पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा सड़कों एवं औद्योगिक स्थलों होने वाले एक्सीडेंट, प्राकृतिक आपदा के दौरान गंभीर रूप से घायल लोग और हार्ट अटैक के मरीजों के लिए तुरंत उपलब्ध रहेगी
- एयर एंबुलेंस में एक डॉक्टर के साथ ट्रेंड स्टाफ हमेशा मौजूद रहता है ताकि मरीज को हवाई यात्रा के दौरान भी इलाज की सुविधा दी जा सके
- आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एयर एंबुलेंस की विशेष सुविधा. पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्ड धारी को नि:शुल्क सुविधा देगी. इसमें मरीज को प्रदेश और प्रदेश के बाहर सरकारी और निजी अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा
- जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें अनुबंध दरों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. आयुष्मान कार्ड के अलावा यदि किसी को इस एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल करना है तो उसे लगभग 195000 खर्च करने पड़ेंगे
- आयुष्मान कार्डधारकों के लिए जिले में एक नोडल एजेंसी होगी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कलेक्टर और आयुक्त शामिल होंगे. यदि मरीज को प्रदेश के बाहर भेजना होगा तो ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की भी सहमति लेनी होगी.