वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आएंगे. पीएम के आगमन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पीएम पूरे देश को यहां से दीपावली से पहले 23 परियोजनाओं की 6611.18 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. बनारस समेत देश के कई हिस्सों में होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इनमें बनारस की भी 380.3 करोड़ की 14 परियोजनाएं शामिल हैं. वह 2870 करोड़ की लागत से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से जुड़े कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बनारस से ही आगरा, दरभंगा, अंबिकापुर, रीवा, बागडोगरा और सरसावा शहरों में एयरपोर्ट कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी व एटीएस के जवानों सहित 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
पीएम मोदी 6 घंटे तक शहर में रहेंगे : सिगरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स कॉम्प्लेक्स में मुख्य आयोजन होना है. यहां बड़ा मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था कर दी गई है. पीएम के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे. पीएम दोपहर 12:30 बजे पहुंचेंगे. वह 6 घंटे तक अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने बताया कि काशी के लिए पीएम 380.13 करोड़ से 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनर्विकास और सारनाथ में प्रो-पुअर टूरिज्म के तहत सुंदरीकरण के कार्य भी शामिल हैं. स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में खिलाड़ियों को बड़ी उपलब्धि मिली है. वहीं सारनाथ में पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से हरहुआ रिंग रोड पर आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री के हाथों होगा. इससे बनारस समेत पूर्वांचल के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की बीमारियों का निशुल्क इलाज होगा.
जनसभा में जुटेंगे करीब 20 हजार लोग : बीजेपी काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में 20 हजार लोग जुटेंगे. इसमें खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और काशीवासी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह काशी दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने लगातार तीसरी बार बड़ी जीत हासिल की है. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 17 को वाराणसी जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें होंगी, जबकि 18 अक्तूबर को वाराणसी जिला और महानगर के सभी 33 मंडलों की बैठकें होंगी.
इतने करोड़ की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण : आरजे शकर नेत्र चिकित्सालय (90 करोड़), वाराणसी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा का पुनर्विकास (216.29 करोड़), सारनाथ में प्रो-पुअर के अंतर्गत पर्यटन पुनर्विकास (90.20 करोड़), सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास (13.78 करोड़), डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम लालपुर में 100 बेड के बालक-बालिका छात्रावास और पब्लिक पवेलियन (12.99 करोड़ ), वाराणसी शहर में 20 पार्कों का सुंदरीकरण और पुनर्विकास (7.85 करोड़), महिला आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब (7.08 करोड़), सेंट्रल जेल में बैरकों का निर्माण (6.67 करोड़), सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र (6.00 करोड़), बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास (6.02 करोड़), सेंट्रल जेल में 48 कर्मचारी आवास का निर्माण (5.16 करोड़), टाउनहाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण (2.51 करोड़), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथरा में आवासीय भवन (2.16 करोड़), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगांव (1.93 करोड़), ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग (1.49 करोड़)
2874.17 करोड़ से होगा इन कार्यों का शिलान्यास : बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य कार्य (2870 करोड़), कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाईन में एकेडमिक ब्लाक और गर्ल्स हॉस्टल (4.17 करोड़).
दूसरे शहरों की इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : बागडोगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (1550 करोड़), दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (912 करोड़), आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (579 करोड़).
दूसरे जिलों की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण : रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन (91 करोड़), महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर में नया टर्मिनल भवन (80.32 करोड़), सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव (54.56 करोड़).
मल्टी-लेयर रहेगा पीएम का सुरक्षा घेरा : कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. सिगरा स्टेडियम व शंकर नेत्रालय हरिहरपुर के अलावा प्रस्तावित मार्गों का भी जायजा लिया. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि पीएम का सुरक्षा घेरा मल्टी-लेयर रहेगा. एसपीजी व एटीएस के जवानों सहित 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन होगा. आमजन की सुविधाओं के दृष्टिगत अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल श्री हृदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन चन्द्रकान्त मीना, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पांडेय, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में आएंगे वाराणसी, देंगे सौगात